नई दिल्ली। केरल में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में अशफाक आलम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पहले ये खबर आई थी कि उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है, लेकिन अब नया खुलासा हुआ है। दरिंदा अशफाक पहले भी गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली में पांच साल पहले पॉक्सो एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इस मामले में वह जमानत पर था।
अलुआ ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि अशफाक दिल्ली में अपराध के सिलसिले में एक महीने तक जेल में रहा। उसे वर्ष 2018 में गाजीपुर पुलिस ने दस साल की बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया था। बच्ची कक्षा 5 में पढ़ती थी।
ज्यादा से ज्यादा साक्ष्य जुटा रही पुलिस
केरल के एर्नाकुलम जिले में पांच साल की बच्ची के साथ बलात्कार और गला घोंटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ज्यादा से ज्यादा चश्मदीदों के बयान जुटाएगी। इसके लिए पुलिस ने टेस्ट आइडेंटिफिकेशन परेड का आदेश दिया है। पुलिस अलुवा मजिस्ट्रेट के समय की पुष्टि का इंतजार कर रही है। आरोपी अशफाक आलम बिहार के अररिया जिले के सिकटी पुलिस स्टेशन का एक प्रवासी मजदूर है। पुलिस केस को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा चश्मदीदों के बयान जुटाने की कोशिश में है। टेस्ट आइडेंटिफिकेशन परेड के जरिए आरोपी की पहचान कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें
केरल में दरिंदगी : 5 साल की बच्ची से रेप, फिर हैवान ने की गला दबाकर हत्या, शव को कूड़े में फेंका
टिप्पणियाँ