Haryana Nuh Violence: महापंचायत आज, जुटेंगे मानेसर के सभी गांव, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

महापंचायत में मानेसर के सभी गांव और हिंदू संगठनों से जुड़े लोग शामिल होंगे

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली। हरियाणा के नूंह (मेवात) में ब्रज मंडल यात्रा पर कट्टरपंथियों ने पथराव किया और इसके बाद नूंह में हिंसा की आग भड़क उठी। अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें दो होमगार्ड भी शामिल हैं। 80 से ज्यादा वाहनों के जलाए जाने की खबर है। पूरा हरियाणा अलर्ट मोड पर है। आज मानेसर में बड़ी महापंचायत बुलाई गई है। महापंचायत शाम चार बजे भीसमदास मंदिर में होगी और इसके मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। महापंचायत में मानेसर के सभी गांव और हिंदू संगठनों से जुड़े लोग शामिल होंगे। वहीं ग्रामीणों और विश्व हिंदू परिषद ने मुस्लिमों के हथियारों के लाइसेंस रद्द करने की मांग की है।

गुरुग्राम में बीती रात एक बार फिर से हिंसा की खबर सामने आई है, जिसके बाद से दिल्ली अलर्ट पर है। गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर विश्वास नहीं करें, किसी भी मदद के लिए 112 नंबर पर फोन करें।

गुरुग्राम के बादशाहपुर में रैपिड एक्शन फोर्स ने फ्लैग मार्च निकाला है साथ ही नूंह में हिंसा के कारण बुधवार को यहां इंटरनेट की सेवाओं को बंद रखा गया है। वहीं नूंह हिंसा पर आज शाम 4 बजे मानेसर के भीसम दास मंदिर में महापंचायत बुलाई गई है।

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। एक यात्रा का आयोजन किया जा रहा था, जिसके दौरान कुछ लोगों ने यात्रियों और पुलिस पर हमला करना शुरू कर दिया। कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं सामने आईं। नूंह जिले में भारी पुलिस तैनात की गई है। मैं आम लोगों से जिले में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।

राजस्थान के भरतपुर मे भी अलर्ट

हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा को देखते हुए राजस्थान के भरतपुर जिले में भी निगरानी बढ़ा दी गई है। भरतपुर जिले की 4 तहसीलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। हरियाणा- भरतपुर सीमा पर कड़ी नाकेबंदी की गई है।

बता दें कि सोमवार को नूंह (मेवात) में ब्रज मंडल यात्रा पर निकाली जा रही थी, जिसमें कट्टरपंथियों ने पथराव कर दिया। उसके बाद उपद्रवियों ने आजगनी, गोलीबारी करना शुरू कर दिया। कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। उसी दिन शाम तक हिंसा की आंच गुरुग्राम की सोहना तक पहुंच गई। उपद्रवियों ने यहां भी जमकर उत्पात मचाया। उसके बाद से लगातार हालात बिगड़ते गए।

Share
Leave a Comment

Recent News