Mewat Nuh Violence : नूंह हिंसा कर रही किसी बड़ी साजिश की तरफ इशारा – मुख्यमंत्री

सीएम ने कहा कि सुनियोजित और षड्यंत्र के तहत यात्रा पर हमला किया गया है, किसी भी उपद्रवी को छोड़ा नहीं जाएगा

Published by
WEB DESK

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सुनियोजित और षड्यंत्र के तहत यात्रा पर हमला किया गया है। किसी भी उपद्रवी को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि नूंह की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हर साल की तरह इस बार भी भगवा यात्रा निकाली जा रही थी, लेकिन एक षडयंत्र के तहत उस यात्रा पर आक्रमण किया गया। पुलिस के ऊपर भी हमला किया गया। यात्रा रोकी गई। वाहनों में आग लगा दी गई, जो कि किसी बड़ी साजिश की तरफ इशारा करती है।

सीएम ने कहा कि हालात को लेकर केंद्र से अर्धसैन्य बल का आग्रह किया था, जिसके तहत 16 कंपनियां पहुंच चुकी हैं। पुलिस की 30 कंपनियां भी वहां पर मौजूद हैं। स्थिति सामान्य है। आसपास के इलाकों और नूंह में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है और कुछ जगहों पर धारा 144 लगा दी गई है। करीब 44 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दो होमगार्ड सहित 5 लोगों की मौत हो चुकी है। हम उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। मैं आम लोगों से जिले में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।

इधर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने भी अंबाला में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नूंह में हिंसा अचानक हुई प्रतीत नहीं होती। जिस स्तर पर हिंसा हुई और जिस तरह से यह अलग-अलग जगहों पर हुई, पत्थर एकत्र किए गए, हथियार दिखाए गए, गोलियां चलाई गईं, उससे ऐसा नहीं लगता कि यह सब अचानक हुआ है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि राज्य एवं देश में शांति भंग करने का इरादा रखने वाले किसी ने इस घटना की साजिश रची।

ये भी पढ़ें- नूंह हिंसा : अब तक 5 की मौत, 80 से ज्यादा वाहन फूंके, 44 पर FIR, हिरासत में 70 लोग, सीएम ने की शांति की अपील

Share
Leave a Comment