उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में लगातार कन्वर्जन से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। ईसाई मिशनरियां ग्रामीण क्षेत्रों में काफी सक्रिय हैं। ताजा मामला देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बैरीडीह गांव का है। पुलिस ने छापेमारी कर पादरी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में तीन महिलाएं और दो पुरुष हैं। जिनमें से एक तथाकथित पादरी है। पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है।
देवगांव कोतवाली पुलिस को बैरीडीह गांव के ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई कि ईसाई मिशनरियों से जुड़े लोगों द्वारा प्रार्थना सभा के नाम पर गरीब लोगों को बरगला कर उनका कन्वर्जन कराया जा रहा है। पुलिस ग्रामीणों द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची। मौके से पुलिस को ईसाई पंथ से जुड़ी किताबें, पर्चे, क्रॉस चिन्ह मिले। मौके से पुलिस ने तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए लोगों में पादरी महेंद्र प्रसाद राजभर, बसन्तु निवासी बैरीडीह, कसुमकला पत्नी बसन्तु, प्रेमा देवी व बेइला शामिल हैं। पुलिस द्वारा इन लोगों से पूछताछ की जा रही है। देवगांव कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, पुष्टि हो जाने पर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ