हरियाणा के नूंह (मेवात) में ब्रज मंडल यात्रा पर कट्टरपंथियों ने हमले के बाद से लगातार हिंसा जारी है। अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें दो होमगार्ड भी शामिल हैं। 80 से ज्यादा वाहनों के जलाए जाने की खबर है। पुलिस-प्रशासन स्थिति को कंट्रोल करने में जुटा है। कई जिलों में धारा 144 लागू की गई है। पुलिस अलर्ट मोड पर है। हालात को देखते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बैठक बुलाई। उन्होंने कहा कि फिलहाल नूंह समेत सभी जगह स्थिति सामान्य है।
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। एक यात्रा का आयोजन किया जा रहा था, जिसके दौरान कुछ लोगों ने यात्रियों और पुलिस पर हमला करना शुरू कर दिया। कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं सामने आईं। नूंह जिले में भारी पुलिस तैनात की गई है। सीएम ने कहा कि आसपास के इलाकों और नूंह में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है और कुछ जगहों पर धारा 144 लगा दी गई है। करीब 44 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दो होमगार्ड सहित 5 लोगों की मौत हो चुकी है। हम उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। मैं आम लोगों से जिले में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।
यहां-यहां लागू है धारा 144
हालात को देखते हुए प्रशासन ने नूंह जिले के साथ पड़ोसी जिलों में भी धारा 144 लागू कर दी है। पलवल जिले में 1 अगस्त को सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान बंद हैं। धारा 144 लागू है। फरीदाबाद, गुरुग्राम जिले में भी धारा 144 लागू है और सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी है। इधर झज्जर जिले में भी आज धारा 144 लागू कर दी गई है। जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह ने आदेश जारी किया है। जिला की राजस्व सीमा में तुरंत प्रभाव से चार या चार से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी लगाई गई है।
हिंदू-मुस्लिम कमेटियों की बुलाई बैठक
नूंह में हिंदू-मुस्लिम कमेटियों की बैठक बुलाई गई है। एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि हिंदू और मुस्लिम दोनों कमेटियों को बुलाया गया है और एक कॉमन ग्राउंड स्थापित करने के लिए अलग-अलग बैठकें की हैं और एक बार यह स्थापित हो जाने पर हम आज एक आम बैठक करेंगे।
राजस्थान के भरतपुर मे भी अलर्ट
हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा को देखते हुए राजस्थान के भरतपुर जिले में भी निगरानी बढ़ा दी गई है। भरतपुर जिले की 4 तहसीलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। हरियाणा- भरतपुर सीमा पर कड़ी नाकेबंदी की गई है।
बता दें कि सोमवार को नूंह (मेवात) में ब्रज मंडल यात्रा पर निकाली जा रही थी, जिसमें कट्टरपंथियों ने पथराव कर दिया। उसके बाद उपद्रवियों ने आजगनी, गोलीबारी करना शुरू कर दिया। कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। उसी दिन शाम तक हिंसा की आंच गुरुग्राम की सोहना तक पहुंच गई। उपद्रवियों ने यहां भी जमकर उत्पात मचाया। उसके बाद से लगातार हालात बिगड़ते गए।
Leave a Comment