नई दिल्ली। Hero MotoCorp के प्रमुख पवन मुंजाल के घर समेत अन्य ठिकानों पर मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा। ईडी के सूत्रों के अनुसार मुंजाल के गुरुग्राम समेत करीब एक दर्जन ठिकानों पर कार्रवाई की है। धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत दिल्ली और गुरुग्राम स्थित परिसरों में छापा मारा गया। इस संबंध में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) को एक शिकायत प्राप्त हुई थी।
डीआरआई ने मुंजाल के करीबी के पास से भारी मात्रा में अघोषित विदेशी करेंसी प्राप्त हुई थी। मुंजाल के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आयकर विभाग ने पिछले साल मार्च में हीरो मोटोकॉर्प से जुड़े बीस से अधिक ठिकानों पर सर्वे किया था। टैक्स चोरी की जांच के तहत ऐसा कदम उठाया गया था। मंगलवार को छापेमारी की घटना के बाद हीरोमोटोकॉर्प के शेयर चार फीसदी से ज्यादा गिर गए। कंपनी 40 देशों में बिजनेस करती है।
टिप्पणियाँ