देहरादून : राजधानी के राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने मंत्रीमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं, उनके दिल्ली से आने के बाद ये अटकलें और तेज हो गईं हैं। माना जा रहा है कि उन्हें हाई कमान से संभावित मंत्रियों की सूची दे दी गई और जिसपर अंतिम निर्णय उनके द्वारा ही लिया जाना है।
ऐसी चर्चा भी है कि वर्तमान मंत्रीमंडल के कुछ मंत्रियों को हटाए जाने के भी निर्देश हाई कमान द्वारा दिए गए हैं, विवाद में रहने वाले और नॉन परफॉर्मेस मंत्रियों की छुट्टी तय मानी जा रही है।
ऐसी खबर है कि इस बार नए मंत्रियों में बीजेपी कैडर के वो युवा चेहरे दिखाई देंगे जो लंबे समय से मंत्री बनने की कतार में हैं। ऐसी भी चर्चा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी संगठन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लंबा संवाद हुआ है। संगठन के राज्य प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, सीएम ने एक साथ सांसदों के साथ बैठ भी कर चुके हैं।
राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष भी राज्य की राजनीति की समीक्षा कर अपने सुझाव हाई कमान को भेज चुके हैं। ऐसी चर्चा है कि हाई कमान ने भी मंत्रीमंडल के नए संभावित सदस्यों की सूची सीएम धामी को प्रेषित कर दी है, क्योंकि इसमें अंतिम निर्णय लेने का अधिकार सीएम के पास रहता है। आखिरकार सरकार का नेतृत्व उन्हें ही करना होता है।
एक ये भी चर्चा है कि चार मंत्री पद जो खाली हैं, उनमें से तीन अभी भरे जाएंगे एक खाली रह सकता है, जोकि संभवत बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के बाद भरा जाएगा।
बहरहाल, देहरादून में सीएम धामी के दिल्ली से लौटते ही विधायकों की बेचैनियां बढ़ी हुईं हैं और राजनीतिक कार्यकर्ता भी इस मामले में जिज्ञासु हो रहे हैं।
टिप्पणियाँ