खंडवा: मुस्लिम युवक ने की घर वापसी, इस्लाम छोड़ अपनाया सनातन धर्म, आदिल से बने आदित्य

एमपी के खंडवा में प्राचीन मंदिर माधवगढ़ में मुस्लिम युवक ने घर वापसी की है, सनातन धर्म अपनाकर आदिल पठान से आदित्य आर्य बने युवक ने बताया कि घर वापसी कर वह बहुत खुश है

Published by
WEB DESK

Khandwa News:  खंडवा के प्राचीन मंदिर माधवगढ़ में 31 जुलाई को मुस्लिम युवक आदिल पठान ने सनातन धर्म अपनाकर अपना नाम आदित्य आर्य रख लिया है। महादेवगढ़ मंदिर में हवन पूजन कर विधि विधान के साथ युवक की घर वापसी कराई गई है। जिसके बाद आदिल पठान अब आदित्य आर्य के नाम से जाने जाएगे।

युवक ने बताई ‘घर वापसी’ की वजह
आदित्य ने कहा कि उन्हें इस्लाम की कई सारी कुरीतियों को लेकर आपत्ति थी। जिस कारण से वह खुद को कभी भी इस्लाम में सहज नहीं महसूस कर पाए। वह शुरू से सनातन धर्म से लगाव महसूस करते थे, और इतना ही नहीं वह ज्यादातर मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना भी किया करते थे।

सनातन धर्म की ओर क्यों बढ़ा झुकाव ?
आदित्य ने बताया कि कुछ समय पहले उनके पिता ने उन्हें अपने घर से निकाल दिया था, और इसको लेकर उन्होंने पब्लिक नोटिस भी अखबारों में निकलवाई थी। जिसके बाद से वह अपने पिता के घर वापस जाने को लेकर कई प्रयास कर चुके थे, लेकिन उनके हाथ सिर्फ असफलता ही लगी। इस बीच उनका झुकाव सनातन धर्म की ओर और ज्यादा बढ़ गया। इसके बाद उन्होंने विधिवत न्याय संगत कार्य पूर्ण करने के बाद सोमवार को सनातन धर्म अपना लिया है और वह बहुत खुश हैं।

हरदा में 35 परिवारों ने की घर वापसी
बात दें कि खंडवा जैसे ही हरदा जिले के नेमावर में भी घर वापसी हुई है। जहां लगभग 35 परिवारों के 190 लोगों ने इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म में वापसी की है।

ये भी पढ़ें

देवास : 35 परिवार के 190 लोगों ने की घर वापसी, इस्लाम त्यागकर अपनाया सनातन धर्म

फरजाना ने इस्लाम छोड़ अपनाया सनातन धर्म, वीरेन्द्र के साथ लिए सात फेरे, भगवान कृष्ण में है आस्था, बौखलाए कट्टरपंथी

शानुम ने इस्लाम छोड़ अपनाया सनातन धर्म, फिर दीपक के साथ मंदिर में किया विवाह, कहा- हमारे पूर्वज हिंदू थे

Share
Leave a Comment

Recent News