वाराणसी के दोषीपुरा इलाके में शनिवार शाम ताजिया जुलूस के दौरान शिया और सुन्नी समुदाय के लोगों के बीच जमकर बवाल हुआ। दोनों पक्षों के बीच पथराव और तोड़फोड़ के कारण तीन घंटे से ज्यादा समय तक माहौल अराजक बना रहा। उपद्रवियों ने एक दर्जन के करीब बाइक और पुलिस की जीप को भी तोड़ दिया। इस मामले में 36 उपद्रवियों की पहचान कर नामजद और 4 हजार के करीब अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि 14 लोगों का शांतिभंग के आरोप में चालान किया गया है। सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के जरिए उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। जैतपुरा थाना क्षेत्र के दोषीपुरा इलाके में शनिवार को सुन्नी समुदाय के लोगों ने ताजिया जुलूस निकाला। जिसका विरोध शिया समुदाय के लोगों ने किया। उनका कहना था कि परंपरा के खिलाफ जाकर जुलूस निकाला जा रहा है।
देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने आ गए। मुख्यरूप से दोषीपुरा निवासी महबूब, तौफीक अहमद, खुर्शीद आलम, शाहिल बसर, तौफीक आलम, मुबारक अली, मोहम्मद असलम, अब्दुल हकीम, सुहैल अंसारी, जहांगीर, अतीक अहमद नामजद आरोपी पाए गए हैं। हफीजुर्रहमान, शोएब अहमद, एजाज, शमशुद्दीन, इश्तियाक अली, मिजान अली और वसीम अहमद निवासी दोषीपुरा का नाम भी प्रकाश में आया।
उपद्रव में इन सभी ने मुख्य भूमिका अदा की थी। सातों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। कुछ घरों के छतों से पुलिस को ईट-पत्थर के ढेर मिले हैं। ड्रोन के जरिए इलाके पर नजर रखा जा रही है।
टिप्पणियाँ