मणिपुर वायरल वीडियो मामले में जारी सिसायत के बीच विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में शामिल एमएमके पार्टी ने एक बेहर आपत्तिजनक पोस्टर पोस्ट किया है, जिसकी वजह से करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट साझा किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि विपक्षी गठबंधन की सहयोगी MMK के पार्टी अध्यक्ष एमएच जवाहिरुल्ला ने एक फोटो शेयर किया है।
फोटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान राम और गृह मंत्री अमित शाह को लक्ष्मण दिखाया गया है। वहीं इन दोनों के बीच में माता सीता को निर्वस्त्र दिखाया है। इस पोस्टर को लेकर बीजेपी ने जमकर नाराजगी जताई है। गौरव भाटिया ने MMK नेता पर केस दर्ज कराने की बात कही है।
गौरव भाटिया ने ट्वीट किया, ‘ये पोस्टर देखकर बहुत गहरा दुख हुआ। इनके ख़िलाफ़ कानूनी लड़ाई छेड़ी जाएगी। क्या यही धर्म निरपेक्षता है? सिर्फ इसलिए कि हम सहिष्णु हैं, इससे I.N.D.I.A को हमारी धार्मिक भावनाओं को बेरहमी से कुचलने का अधिकार नहीं मिल जाता। ऐसा कहा गया है कि जिस व्यक्ति ने हमारे पूजनीय देवताओं का अपमान करते हुए अपमानजनक पोस्टर लगाए, वह राष्ट्रविरोधी ब्रिगेड के गठबंधन सहयोगी MMK के पार्टी अध्यक्ष एमएच जवाहिरुल्ला हैं। वह भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ चले।’ गौरव भाटिया ने साथ ही लिखा, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे चुप, राहुल गांधी चुप, अखिलेश यादव चुप, अरविंद केजरीवाल चुप, ममता बनर्जी चुप।
वहीं, आज बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया, ‘मैंने @TeamSP_Official स्वयंसेवकों से प्रभु श्री राम, माँ सीता और श्री लक्ष्मण के खिलाफ आपत्तिजनक, नफरत भरे पोस्टरों के लिए MMK और I-N-D-I-Alliance के खिलाफ भारत के विभिन्न हिस्सों में FIR दर्ज करने के लिए कहा है।’ उन्होंने लिखा, जल्द ही अपडेट किया जाएगा। जय हिंद।
टिप्पणियाँ