देवास : 35 परिवार के 190 लोगों ने की घर वापसी, इस्लाम त्यागकर अपनाया सनातन धर्म

रामसिंह (पूर्व में मोहम्मद शाह) ने कहा कि हमारे पूर्वज किसी परिस्थितिवश मुस्लिम हो गए थे, आज अपने स्वधर्म में वापसी से हमें अत्यंत हर्ष है

Published by
WEB DESK

मध्यप्रदेश के देवास में बड़ी संख्या में लोगों ने घर वापसी करके सनातन धर्म अपना लिया है। जानकारी के अनुसार नर्मदा तट पर बसे नेमावर में आज यानी सोमवार की सुबह एक गांव के 35 परिवार के 190 लोग पहुंचे, जहां सभी लोगों ने विधि-विधान से हिंदू धर्म अपना लिया। यह परिवार घुमंतु समाज से संबंधित है।

सनातन में वापसी करने के बाद इन लोगों ने बताया कि इनके पूर्वज किसी वजह से इस्लाम अपना लिया था, लेकिन वे कुलदेवी चामुंडा का पूजन करते थे और इनकी विवाह की पद्धति भी हिंदू परिवारों की ही तरह रहती थी। रामसिंह (पूर्व में मोहम्मद शाह) ने कहा कि हमारे पूर्वज भले ही परिस्थितिवश मुस्लिम हो गए थे, लेकिन हमारे रक्त में हिंदू संस्कार ही प्रवाहित हो रहा है। आज अपने स्वधर्म में वापसी से हमें अत्यंत हर्ष है।

सनातन धर्म में वापसी के दौरान मुंडन, नर्मदा स्नान, यज्ञोपवीत कार्यक्रम और हवन किया गया। घर वापसी करने वालों में करीब 55 पुरुष, 50 महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : रूबीना ने इस्लाम त्यागकर अपनाया सनातन धर्म, महादेव की पूजा कर प्रतीक के साथ किया विवाह

Share
Leave a Comment

Recent News