नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। वहीं, मणिपुर वायरल वीडियो की पीड़िताओं ने सुप्रीम कोर्ट में अलग से याचिका दायर की है। याचिका केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ दायर की गई है। इसमें उन्होंने सरकार की जांच से असंतुष्टि जताई है। उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी पहचान उजागर न की जाए। सीजेआई की बेंच के सामने लगी।
मणिपुर हिंसा की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई ने मणिपुर वायरल वीडियो मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। मणिपुर में दो महिलाओं के साथ दरिंदगी के मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है। केंद्र सरकार ने गुरुवार को मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की बात सुप्रीम कोर्ट को बताई थी। इसी के साथ ही केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में हलफनामा दायर कर मामले की सुनवाई मणिपुर से बाहर कराने का अनुरोध भी किया था।
टिप्पणियाँ