झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में बेरोजगार व गरीब हिन्दुओं को रोजगार का लालच देकर कन्वर्जन कराने के मामले में पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) की पदाधिकारी की बहन समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन फरार बताए जा रहे हैं।
बीते रोज राष्ट्र भक्त संगठन की पहल पर महावीरन क्षेत्र के राजीव नगर में कैथा कोचिंग की आड़ में गरीब वर्ग के हिन्दुओं को बरगलाकर मतांतरण कराने का मामला सामने आया था। पुलिस को मौके से बड़ी संख्या में ईसाई पंथ की किताबें आदि मिली थीं। इस संबंध में आप की पदाधिकारी नीलम चौधरी की बहन पूनम चौधरी निवासी महावीरन नगरा, अभिषेक चौधरी हाल निवासी हंसारी और मूल रुप से बलिया निवासी, संतोष चौधरी, पास्टर रोशनी व पास्टर आस्टीन इस्मित आदि के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पूनम व अभिषेक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जबकि तीन अन्य आरोपित फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
इस संबंध में आप पार्टी के जिलाध्यक्ष अरशद खान ने बताया कि उनकी पार्टी से इस मामले का कोई लेना देना नहीं है। हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि उनकी पदाधिकारी नीलम की बहन के खिलाफ मामला दर्ज है।
ये भी पढ़ें- यूपी : कन्वर्जन के लिए किया था नाबालिग का अपहरण, दुष्कर्म के बाद फरार सलमान और इरशाद गिरफ्तार
टिप्पणियाँ