गाजियाबाद : मुरादनगर तक हरिद्वार से आने वाली गंगनहर के पास मौजूद कुछ शातिर मुस्लिम गोताखोरों की हरकतों की खबरें सुर्खियों में आने से पुलिस प्रशासन ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बताया गया है, कि छोटा हरिद्वार कहे जाने वाले इस गंगनहर में डुबने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। इन मौतों पर यूपी के लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सनसनीखेज दावा किया है। उनका कहना है कि गंगनहर में लोगों को डुबोकर मारा जा रहा है और इसमें मुस्लिम युवा गोताखोर जो श्रद्धालुओं को नहाते वक्त पानी में अंदर से खींच लेते हैं।
नंदकिशोर के अलावा कुछ श्रद्धालुओं के परिजनों ने भी गंगनहर स्थित छोटा हरिद्वार घाट के गोताखोरों व सेवादारों पर साजिश के तहत श्रद्धालुओं को डुबोकर मारने का आरोप लगाया है।
अब लोनी क्षेत्र के कई लोगों के गंगनहर में डूबने की घटना के बाद लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा ने पत्र लिखकर जिलाधिकारी और विधायक से इसकी जांच कराने को कहा है। शक के दायरे में मंदिर के महंत भी हैं। जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच एसडीएम मोदीनगर और एसएसपी को सौंप दी है।
उल्लेखनीय है, कि मुरादनगर में गंगनहर स्थित छोटा हरिद्वार घाट पर बड़ी संख्या में दिल्ली-एनसीआर के जिलों से लोग स्नान के लिए आते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर मुरादनगर गंगनहर के घाट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें इस तरह की घटना को बयां किया जा रहा है।
इस वीडियो में ये कहा जा रहा है कि कुछ मुस्लिम युवा गोताखोर यहां नहाने वालों को पानी के भीतर खींच ले जाते हैं और वहीं डुबो देते हैं और बाद में उनके परिजनों के खोजने पर तीस से चालीस हजार रुपये का सौदा करते हैं और फिर डूबे व्यक्ति को बाहर निकाल कर देते हैं। ऐसे में कई बार डूबने वाले की मृत्यु भी हो जाती है।
हालांकि ये खबर कितनी सत्यता से जुड़ी है इस पर जिला पुलिस प्रशासन जांच करने में जुटा हुआ है।
एसडीएम पवन अग्रवाल ने बताया कि इस बारे में हम लोग जांच पड़ताल कर रहे हैं। जल्दी ही इस मामले की सत्यता लोगों के सामने आएगी।
टिप्पणियाँ