नई दिल्ली। दिल्ली का राऊज एवेन्यू कोर्ट 1984 सिख विरोधी दंगा मामले में सज्जन कुमार के खिलाफ आरोप तय करने पर 8 अगस्त को फैसला करेगा।
दरअसल, सिख विरोधी दंगा के दौरान जनकपुरी में सोहन सिंह और उनके दामाद अवतार सिंह की 1 नवंबर, 1984 को हत्या हुई थी। इसी तरह विकासपुरी पुलिस स्टेशन के इलाके में गुरुचरण सिंह को जला दिया गया था, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई थी। इन दोनों मामलों में 2015 में एसआईटी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसके लिए मई, 2018 में सज्जन कुमार का पॉलीग्राफ टेस्ट भी किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें
पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार के खिलाफ कोर्ट ने आरोप तय करने का आदेश दिया
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ