कोलकाता। कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस अभिजीत गांगुली ने कोलकाता नगर निगम क्षेत्र में अवैध निर्माण को लेकर एक मामले की सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश के बुलडोजर मॉडल का उदाहरण दिया है। उन्होंने इशारे-इशारे में कहा है कि आवश्यकता पड़ने पर योगी आदित्यनाथ से कुछ बुलडोजर किराए पर लेकर आइए। अवैध निर्माण संबंधी एक मामले की सुनवाई के दौरान अधिवक्ताओं को लक्ष्य कर जस्टिस गांगुली ने कहा कि बुलडोजर किराए पर आए तो उस मॉडल को भी लागू किया जा सकता है।
मानिकतला क्षेत्र में एक महिला अवैध निर्माण के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंची थी। महिला के वकील ने कहा कि अवैध निर्माण का विरोध करने पर उनकी मुवक्किल असुरक्षित हैं। वह घर से भी नहीं निकल पा रही हैं। इस पर जस्टिस अभिजीत नाराज हुए। उन्होंने कहा कि गैंगस्टर को कैसे अनुशासित करना है, पता है। अवैध निर्माण के मामले में कोई भी बदमाशी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नगर निगम के वकील से कहा कि अगर जरूरत पड़े तो उत्तर प्रदेश से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कुछ बुलडोजर किराए पर ले आइये।
उन्होंने इस मामले में मानिकतला थाने को पार्टी बनाने का भी आदेश दिया। शुक्रवार को मामले की सुनवाई के दौरान कोलकाता पुलिस के एंटी रावडी स्क्वाड की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस ने कई बार साबित किया है कि गुंडों से कैसे निपटा जाता है। उन्होंने कहा, “पुलिस और नगर निगम के बारे में कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि मुझे पता है कि किस तरह से बाहरी दबाव के बावजूद उन्हें काम करना पड़ता है।” आगामी शुक्रवार को मामले की अगली सुनवाई होनी है। दरअसल मानिकतला थाना क्षेत्र में अवैध निर्माण को लेकर एक याचिका हाईकोर्ट में लगी है।
ये भी पढ़ें
फ्रांस में दंगा नियंत्रित करने के लिए योगी मॉडल की मांग
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ