अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में अपराध और अराजकता की एक और सनसनीखेज घटना सामने आने से हड़कंप मच गया है। हमलावर शहर से हिन्दू ढाबा संचालक का अपहरण कर एएमयू कैंपस में ले गए और छात्रावास में उसे अमानवीय यातनाएं दीं। उस पर बेल्टें बरसाई गईं और जूते पर नाक रगड़वाई गई। रंगदारी में लाखों रुपये मांगे जाने के अलावा उस पर कन्वर्जन का भी दबाव बनाया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से आक्रोश फूट पड़ा। गुस्साए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने थाने से लेकर एमएमयू कैंपस तक हंगामा किया। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर हमलावर फरहान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फैजान इलाहाबादी सहित कई की तलाश में दबिशें जारी हैं।
घटनाक्रम के मुताबिक, अलीगढ़ में महेशपुर क्वार्सी निवासी आकाश को एएमयू कैंपस में यातनाओं का शिकार बनाया गया है। आकाश महेशपुर मोड पर होटल संचालित करते हैं। परिवारी ने पुलिस को बताया कि गोल मार्केट जमालपुर का रहने वाला अपराधी प्रवृत्ति का फरहान जबरन होटल हथियाना चाहता है। दो माह पहले फरमान और उसके साथियों ने आकाश को होटल नाम नहीं करने पर बुरा अंजाम करने की धमकी दी थी। आकाश उनकी धमकियों से नहीं डरे तो अपराधी उनकी जान के दुश्मन बन गए।
पीड़ित परिवार ने बताया कि फरमान के साथ फैजान इलाहाबादी, सलमान मोमोज सहित आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद लोग अचानक होटल पर आ धमके और आकाश को अगवा कर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ले गए। आकाश को एमएमयू के सुलेमान हॉल में बंधक बनाकर बैल्टें, डंडे, लात-घूंसों से पीटा गया। जूतों पर उसकी नाक भी रगड़वाई। कनपटी पर हथियार रखकर उससे पांच लाख की रंगदारी मांगी और कन्वर्जन को भी दबाव बनाया। किसी तरह उसकी जान बच सकी।
दहशत में आकाश तुरंत पुलिस में शिकायत करने की हिम्मत भी नहीं कर सकी। इस बीच होटल संचालक को एएमयू में बंधक बनाकर अमानवीय यातनाएं देने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो भाजपा, भाजयुमो, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी कार्रवाई की मांग को लेकर मैदान में उतर आए। भाजयुमो महानगर अध्यक्ष अमित गोस्वामी ने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ पहले थाना सिविल लाइंस और उसके बाद एएमयू कैंप पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। जवाब में एएमयू स्टूडेंट लामबंद होकर सामने आए तो हालात गंभीर हो गए। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और कार्रवाई का भरोसा देकर भाजयुमो नेताओें को शांत किया। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुणावत ने मीडिया को बताया कि मारपीट का वायरल वीडियो पहले का है। पुलिस ने उस वक्त मामला सामने आने पर निरोधात्मक कार्रवाई की थी। दोनों पक्ष एएमयू से बाहर के हैं। अब वीडियो वायरल होने पर पीड़ित पक्ष ने शिकायत की है तो गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने मख्य हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है।
टिप्पणियाँ