नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक के बाद एक कई वीडियो जारी किए हैं। वीडियो पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पलटवार करते हुए कहा कि वे देश को गुमराह कर रहे हैं। गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा देश को गुमराह करने की कोशिश की है। वह लंबे समय से संघ (आरएसएस) और भाजपा को लेकर देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
संबित पात्रा ने कहा कि देश में विचारधारा की लड़ाई नहीं परिवार की धारा की लड़ाई चल रही है। देश में एक तरफ विकास की धारा है तो दूसरी ओर परिवार की धारा है। कांग्रेस को परिवारवाद को बढ़ाने की चिंता, घोटाले और भ्रष्टाचार को बढ़ाने की चिंता है।
उन्होंने कहा कि वीडियो में राहुल गांधी ने न्यायालयों और चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं। राहुल ने कहा कि ये सरकारी एजेंसियां भारतीय जनता पार्टी और संघ (आरएसएस) के नियंत्रण में हैं। इस पर न्यायालयों और चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि मणिपुर जैसे संवेदनशील मामले में भी कांग्रेस पार्टी राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। देश के इतिहास में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। भाजपा इस मुद्दे पर संसद में चर्चा करना चाहती है लेकिन विपक्ष सिर्फ हंगामा करना चाहता है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ