उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जमीनी दस्तावेजों में हेर फेर करने वाले गिरोह सक्रिय हैं। इस खबर के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खुद जाकर सब रजिस्ट्रार कार्यालय में छापा मारा था और डीएम को ऋषिकेश विकास नगर और देहरादून रजिस्ट्री कार्यालय के स्टोर रूम को सील करने और सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए थे।
उल्लेखनीय है कि देहरादून जिले के भू संपत्ति के पुराने रिकॉर्ड पहले सहारनपुर में थे। जिसे डीएम सोनिका वहां से यहां ले आईं हैं, ये रिकॉर्ड उत्तराखंड बनने से पहले सहारनपुर कमिश्नरी होने की वजह से वहीं थे, और सहारनपुर में ऐसे कई मुस्लिम गिरोह सक्रिय थे, जोकि भू संपत्ति दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे, और देहरादून जिलों की निजी और सरकारी संपत्तियों पर दावा कर रहे थे। जिससे स्थानीय लोग परेशान थे।
डीएम के द्वारा दस्तावेज यहां लाकर उन्हें डिजिटल फॉर्मेट में रखे जाने का काम शुरू करवाया गया। जिसके बाद सहारनपुर का गिरोह यहां सक्रिय हो गया, और वो सब रजिस्ट्रार ऑफिस के कर्मियों से मिलीभगत करके दस्तावेज चुराने और उनमें हेर फेर करने का काम करने लगा। जिसकी खबर डीएम के साथ-साथ सीएम को भी हुई। जिसके बाद इन दस्तावेजों को कड़ी निगरानी में रखा गया है।
अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पूर्व आईएएस सुरेंद्र सिंह, आईपीएस रेणुका और रजिस्ट्रार ऑफिस में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अतुल शर्मा की एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बना दी गई है, जोकि जमीनों के दस्तावेजों में हुए घपलों की जांच करेगा।
जानकारी के मुताबिक विकास नगर सब रजिस्ट्रार कार्यालय से सहारनपुर के माफिया हाजी इकबाल की देहरादून में अरबों की संपत्ति के कागज भी गायब हो गए थे। ऐसी ही शिकायतें ऋषिकेश सब रजिस्ट्रार कार्यालय से भी आती हुई मिली।
सहारनपुर गिरोह ऐसे करता है काम
सहारनपुर गिरोह देहरादून में विवादास्पद भू संपत्ति, विदेश में रहने वाले भारतवंशीयों के देहरादून में प्रॉपर्टी, शत्रु संपत्ति आदि श्रेणी की जमीनों की खोजबीन करता है, फिर उनके असल कागजात के बदले नए कागजात पुराने टाइप राइटर, पीले पुराने कागजों और स्याही की मदद से तैयार करता है, फिर उसपर अपना दावा करता है। इस खेल में सहारनपुर देहरादून रजिस्ट्री कार्यालय नगर निगम देहरादून ऋषिकेश और स्थानीय निकाय विकासनगर के कर्मचारी भी कथित रूप से शामिल बताए जाते हैं। सहारनपुर गिरोह में मुस्लिम लोग शामिल हैं, जोकि अपने दम खम के बल पर स्थानीय लोगों को परेशान करते रहे हैं, बताया जाता है, कि ये खेल बीते कई बरसों से चल रहा है।
सीएम के निर्देश पर देहरादून के सब रजिस्ट्रार को निलंबित किया गया
जमीनों के दस्तावेजों की चोरी मामले में रजिस्ट्रार कार्यालय देहरादून के सब रजिस्ट्रार राम दत्त मिश्रा को महानिरीक्षक निबंधन अहमद इकबाल ने निलंबित कर दिया है। उन पर कई आरोप तय करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।
देहरादून रीयल स्टेट में हड़कंम
उत्तराखंड सरकार की इस कार्रवाई से रियल स्टेट के कारोबारियों में हड़कंम मचा हुआ है, सूत्रों के मुताबिक जमीनों के दस्तावेजों के साथ हेरफेर मामलों में कई सफेदपोश भी बेनकाब हो सकते हैं। घपले करने वालों को डर इस बात का भी सता रहा है कि जो एस आई टी बनाई गई है, वो तीनों अधिकारी बेहद ईमानदार रहे हैं और जमीनी मामलों की पूरी जानकारी रखते हैं।
टिप्पणियाँ