मुरैना। शासकीय किला स्कूल परिसर में बीते शाम अज्ञात लोगों ने एक प्राचीन शिवलिंग को तोड़ दिया, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। बुधवार की सुबह जब लोगों को इस घटना की जानकारी लगी तो बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। बजरंग दल के कार्यकर्ता जिला प्रमुख मनीष शर्मा के नेतृत्व में एकत्रित हुए और घटना के विरोध में उन्होंने नगर पालिका चौराहे पर नारेबाजी की।
बजरंग दल प्रमुख मनीष शर्मा का कहना है कि बीते 3 माह में इस तरह की तीन घटनाएं हो चुकी हैं। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। अगर समय रहते मंदिरों पर सुरक्षा नहीं की गई तो और भी घटनाएं घट सकती हैं। उन्होंने थाना पहुंचकर नगर निरीक्षक को ज्ञापन दिया और दोषियों को पकड़ने तथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
इसी तरह एनएसयूआई प्रमुख रोहित, बंटी गुधैनिया ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली और युवाओं के साथ थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया। रोहित ने कहा कि असामाजिक तत्वों एवं नशेड़ी आवारा लोगों द्वारा स्कूल परिसर में रात होते ही कब्जा कर लिया जाता है, जिसके बाद तमाम तरह के गलत कार्य किला स्कूल परिसर में होते हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह के तत्वों ने इस कार्य को अंजाम दिया है जो कि बहुत गलत है। रोहित ने पुलिस प्रशासन से दोषी का पता लगाकर दंडित करने की मांग की है।
टिप्पणियाँ