कर्नाटक के उडुपी में एक प्राइवेट कॉलेज के वॉशरूम में खुफिया कैमरा लगाकर प्राइवेट वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस ने तीन आरोपी छात्राओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके पहले कॉलेज ने इन छात्राओं को सस्पेंड कर दिया था। यह मामला अंबलपाडी में स्थित नेत्र ज्योति कॉलेज का है।
जानकारी के अनुसार कॉलेज के शौचालय के अंदर वीडियो शूट करने की कोशिश करने वाली छात्राओं शबनाज, अल्फिया और अलीमा के खिलाफ पुलिस ने धारा 509, 204,175, 34 आईपीसी और आईटी अधिनियम की 66 (ई) के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि मामला सामने आने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करके पुलिस से आरोपी छात्राओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इन तीनों पर आरोप है कि इन्होंने बाथरूम के अंदर मोबाइल कैमरा लगाया था। फिर अपने साथ पढ़ने वाली दूसरे समुदाय की एक लड़की का नहाते हुए वीडियो बनाया और बाद में वो वीडियो अपने ही कम्युनिटी वॉट्सऐप के माध्यम से अपने दोस्तों को भेज दिया।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
रिपोर्ट्स के अनुसार ये तीनों लड़कियां जिन लोगों को ये वीडियो भेजती थीं, उनमें से ही कुछ लड़कों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद वीडियो बनाने वाली लड़कियों और बाकी छात्राओं के बीच कॉलेज में जमकर बहस भी हुई थी। इसके बाद कॉलेज मैनेजमेंट ने मामला शांत कराते हुए तीनों आरोपी छात्राओं को कॉलेज से सस्पेंड कर दिया था। कॉलेज डायरेक्टर रश्मि कृष्ण प्रसाद ने कहा था कि आरोपी छात्राओं को कॉलेज में मोबाइल फोन लाने और इसका इस्तेमाल करके बाथरूम में वीडियो बनाने के आरोप में सस्पेंड किया गया है।
टिप्पणियाँ