रामपुर। यूपी के रामपुर में इस्लाम विरोधी शोर उठा रही एक युवती पुलिस के लिए टेंशन बन गई है। गोद लिए जाने के बाद मुस्लिम परिवार में पली-बढ़ी युवती अब मुस्लिमों से नफरत करने का एलान कर रही है। युवती की कहानी कुछ ऐसी है कि मां और शौहर से शारीरिक-मानसिक शोषण को लेकर कानूनी जंग चल रही है। खुद पर हुए अत्याचार की कहानी सुनाते-सुनाते वह इतने गुस्से में आ जाती है कि पुलिस को उसे शांत करने में कई बार मशक्कत करनी पड़ी।
रामपुर पुलिस के मुताबिक युवती ने रामपुर शहर में ऐसा हंगामा खड़ा किया कि लोगों को थाने-चौकी की मदद लेनी पड़ गई। दरअसल, युवती इस्लाम के खिलाफ गंभीर टिप्पणियां करते हुए सड़कों पर खुलेआम कहती घूम रही थी कि उसे अब बुर्का नहीं पहनना चाहिए। उसके साथ जो कुछ हुआ है, उसकी वजह से वह मुसलमानों से नफरत करती है। सीएम योगी से मदद और कार्रवाई की गुहार लगाते हुए युवती रामपुर कलेक्ट्रेट में जमीनी पर लेटकर गिड़गिड़ाती नजर आई। अपनी तरह से विरोध प्रदर्शन कर रही युवती लगातार चीखते हुए कह रही थी कि आई हेट मुस्लिम। परेशान होकर वह इस्लाम छोड़ने की बात भी कह रही थी। कुछ दिन पहले भी युवती ने इसी तरह से खुलेआम इस्लामिक विरोध की बात कहते हुए हंगामा किया था तो पुलिस को उसके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई करनी पड़ी थी।
इसके बाद जब पुलिस ने युवती के बारे में जानकारी जुटाई तो चौंका देने वाली कहानी सामने आई। पुलिस ने प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि पीड़ित युवती को रामपुर में एक महिला ने बचपन में गोद लिया था। गोद लेने वाली महिला पर युवती ने कई लोगों के साथ बचपन में शारीरिक शोषण कराने के गंभीर आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई के लिए दस्तक दी है। 2008 में उसका निकाह जिस शख्स के साथ हुआ, उससे भी उसके भी मुकदमेबाजी चल रही है। परवीन का 11 साल का बेटा है, जिसे लेकर शौहर से विवाद है।
रामपुर और मुरादाबाद में उसकी ओर से पूर्व में मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं, जिनमें पुलिस ने चार्जशीट लगाई थी और सुनवाई कोर्ट में चल रही है। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि युवती अवसाद में नजर आती है। यह भी संभव है कि उसे नशे की लत भी लग गई हो। फिलहाल उसे लेकर छानबीन जारी है।
टिप्पणियाँ