भारत में जहां ‘सीमा हैदर’ को लेकर नित नए राज सामने आ रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया से बने पाकिस्तानी दोस्त से ‘प्रेम’ कर बैठी अंजू नाम की युवती ने एक नया ही शगूफा खड़ा कर दिया है। अंजू से शादी करने की बात से ‘इंकार’ कर चुका खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाला पाकिस्तानी नसरुल्ला और उसका परिवार अब सुर्खियों में छाया हुआ है। इधर अंजू के अलवर से पाकिस्तान तक पहुंचने के बाद से उसकी बताई एक एक बात झूठ साबित हो रही है। उसके पति अरविंद को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आखिर उसकी पत्नी में अचानक किसी नसरुल्ला से इतना ‘प्रेम’ कैसे उमड़ पड़ा है!
सीमा हैदर और सचिन की प्रेम गाथा में नए खुलासे होने के बीच अलवर की अंजू भी सुर्खियां साझा करने लगी है। सीमा अपने ‘प्रेमी’ सचिन से मिलने के लिए पाकिस्तान से नोएडा, उत्तर प्रदेश आ पहुंची है तो अंजू अलवर से खैबर पख्तूनख्वा गई है। उधर सोशल मीडिया के जरिए अंजू का ‘दोस्त’ बना नसरुल्लाह और उसका परिवार हैरान है। सुनने में आ रहा है कि इस वक्त अंजू नसरुल्लाह के साथ खैबर पख्तूनख्वा के दीर बाला में रह रही है।अंजू ने वहां से अपने पति अरविंद को वीडियो कॉल करके बताया है कि वह जल्दी वापस लौटने वाली है। अब अरविंद को उसके लौटने का इंतजार तो है लेकिन उसके दिमाग में कई सवाल घुमड़ रहे हैं। पता चला है कि इस मामले को सुलझाने में उसने सरकार से मदद मांगी है।
इस बीच अंजू के पाकिस्तान जा पहुंचने को लेकर हुई पड़ताल में उसके कई झूठ पकड़े गए हैं। पहला तो यह कि उसने घर से जाने के वक्त बताया था कि किसी सहेली से मिलने जयपुर जा रही है। अंजू 20 जुलाई को जयपुर के लिए निकली थी लेकिन पता चला वह दिल्ली पहुंच गई। दरअसल पति को बाद में पता चला कि जयपुर में तो अंजू की कोई सहेली थी ही नहीं।
जिस निजी कंपनी में अंजू भिवाड़ी में नौकरी करती थी वहां उसने बताया था अपनी बहन से मिलने गोवा जा रही है। इसके लिए उसने छुट्टी मांगी थी। तब भी किसी को भनक नहीं लगी थी कि अंजू का पाकिस्तान जाने वाली थी। 23 जुलाई को अपने पति अरविंद को अंजू ने फोन पर बताया कि पाकिस्तान में वह किसी से कोई शादी करने नहींआई है।
इसी तरह अंजू के किसी को बताए बिना पाकिस्तान जा पहुंचने की बात भी मीडिया के जरिए सामने आई। सीमा हैदर की खबरों के बीच यह खबर आई कि भारत की एक युवती भी अपने ‘प्रेमी’ से मिलने पाकिस्तान आई है। जब पता चला कि वह युवती और कोई नहीं अंजू है, तो उसके पति अरविंद की हैरानी का ठिकाना न रहा। उसने अंजू से फोन पर बात की तो अंजू ने बताया कि वह लाहौर आई है, अपनी किसी सहेली के पास। असल में तो अंजू को नसरुल्लाह 22 जुलाई को साथ लेकर खैबर पख्नूनख्वा पहुंच गया था।
जिस निजी कंपनी में अंजू भिवाड़ी में नौकरी करती थी वहां उसने बताया था अपनी बहन से मिलने गोवा जा रही है। इसके लिए उसने छुट्टी मांगी थी। तब भी किसी को भनक नहीं लगी थी कि अंजू का पाकिस्तान जाने वाली थी। 23 जुलाई को अपने पति अरविंद को अंजू ने फोन पर बताया कि पाकिस्तान में वह किसी से कोई शादी करने नहींआई है।
इस बारे में पाकिस्तानी मीडिया में आए समाचारों के अनुसार, अंजू ने स्वीकारा है कि वह नसरुल्लाह से ‘प्रेम’ करती है और उससे शादी करने की इच्छा रखती है। नसरुल्लाह से फेसबुक पर हुई अंजू की ‘दोस्ती’ प्रेम में बदल गई थी। इसीलिए उसने भारत से पाकिस्तान जाने का फैसला किया था। अंजू ने वहां बताया कि उसका तलाक हो चुका है, जबकि यह सरासर झूठ ही है। वीसा लेने के वक्त भी अंजू ने झूठ बोला था। उसने वीसा लेन की वजह शादी बताई थी और फार्म में अपने को होटल मैनेजर बताया था।
बताया जा रहा है कि अंजू के पास 30 दिन का वीसा है जिसके बाद उसे भारत लौटना ही होगा। लेकिन अब आगे पाकिस्तानी एजेंसियां क्या कार्रवाई करती हैं और अंजू को वहां कितने वक्त तक रहने देती हैं यह तो समय ही बताएगा। लेकिन यह तो तय है कि सीमा हैदर की तरह अंजू की ‘कहानी’ भी कुछ दिन और सुर्खियां बटोरेगी।
टिप्पणियाँ