जम्मू-कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया।
अधिकारियों के अनुसार, सोमवार देर रात बीएसएफ ने पाकिस्तान के एक नागरिक को मार गिराया है। वह जवानों की बार-बार दी जाने वाली चेतावनी के बावजूद रामगढ़ इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में प्रवेश कर रहा था।
बीएसएफ के प्रवक्ता के मुताबिक, रामगढ़ सेक्टर में एसएम पुरा पोस्ट के पास संदिग्ध गतिविधि होने पर जवानों ने इस घुसपैठिया को ललकारा। चेतावनी का असर न होने पर जवानों को गोलीबारी करनी पड़ी। इसमें वह ढेर हो गया। उसके कपड़ों से नशीले पदार्थों के चार पैकेट और कुछ खाने-पीने का सामान बरामद हुआ है। मारा गया घुसपैठिया पाकिस्तान का तस्कर है। सुरक्षाबलों का मंगलवार को तलाशी अभियान जारी है।
बीएसएफ के पीआरओ ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ जवानों ने एक पाक तस्कर को मार गिराया है। वह रामगढ़ सीमा इलाके के जरिए नशीले पदार्थों की तस्करी करने की फिराक में था। पाकिस्तानी तस्कर के पास से नशीले पदार्थों के चार पैकेट बरामद हुए हैं। मंगलवार को जांच जारी रखी गई है।
टिप्पणियाँ