NIA: PMK के पूर्व पदाधिकारी की हत्या मामले में NIA सख्त, तमिलनाडु में 24 जगहों पर की छापेमारी

रामलिंगम ने कन्वर्जन का विरोध किया था, जिससे कट्टरपंथियों को परेशान हो गई थी। इकी वजह से रामलिंगम की हत्या करवा दी गई थी।

Published by
WEB DESK

चेन्नई : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को तमिलनाडु में 24 जगहों पर छापा मारा है। यह कार्रवाई 2019 में पीएमके नेता के. रामलिंगम की हत्या की जांच के सिलसिले में की गई है।

चार साल पुराना है मामला
42 वर्षीय पीएमके के अधिकारी रामलिंगम घर वापस जा रहे थे, कि तभी उन पर जानलेवा हमला किया गया, उनका हाथ काट दिया था। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल रामलिंगम को कुंभकोणम के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था। जहां के डॉक्टरों ने रामलिंगम को शहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया था। इस बीच ज्यादा खून बह जाने की वजह से रामलिंगम की मौत हो गई थी।

कुछ आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, तो कुछ फरार
जानकारी के मुताबिक रामलिंगम ने कन्वर्जन का विरोध किया था, जिससे कट्टरपंथियों को परेशान हो गई थी। जिसकी वजह से रामलिंगम की हत्या करवा दी गई थी। वहीं पुलिस ने उस समय रामलिंगम की हत्या के मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन कुछ लोग फरार भी बताए जा रहे थे।

इन जगहों पर ली तलाशी
एजेंसी ने तिरुनेलवेली जिले में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) नेता मुबारक के आवास पर भी दबिश दी है। वहीं सूत्रों के मुताबिक राज्य के मदुरै, तंजावुर, तिरुनेलवेली और मयिलादुथुरई जिलों समेत विभिन्न जगहों पर तलाशी ली गई है। बातदें, कि एजेंसी ने इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर प्रतिबंध के बाद तमिलनाडु में कई बार छापा मारा हैं।

Share
Leave a Comment

Recent News