नई दिल्ली : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को नई दिल्ली के महिपालपुर स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) परिसर में विमानन सुरक्षा नियंत्रण केंद्र (एएससीसी) का उद्घाटन किया।
इस केंद्र से हवाई अड्डों पर बम की धमकी वाली कॉल, वीवीआईपी मूवमेंट और अन्य प्रमुख घटनाओं और प्री-एमबार्केशन सिक्योरिटी चेक में लगने वाले समय आदि की 24 घंटे रिअल टाइम निगरानी होगी। इस केंद्र से सभी हवाईअड्डा इकाइयों, बल मुख्यालय/एपीएस मुख्यालय/सेक्टर/जोनल मुख्यालय और बाहरी एजेंसियों व स्टेकहॉलर्डस के साथ संचार, समन्वय और सहयोग के लिए दोतरफा संचार हो सकेगा। हवाई अड्डों से संबंधित तकनीकी उपकरण, जनशक्ति, आकस्मिक योजना, भौगोलिक सूचना प्रणाली और फ़्लोर प्लान व सैंड मॉडल संबंधित प्रासंगिक जानकारी प्राप्त होगी जो किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित निर्णय लेने में मदद करेगी।
यहां विमान से संबंधित अनुसंधान एवं विश्लेषण का कार्य किया जाएगा। नवीनतम तकनीकों का अध्ययन एवं विश्लेषण करना, उपकरणों की थ्रूपुट और दक्षता का अध्ययन करने सहित विभिन्न हवाई अड्डों में स्थापित बेहतरीन अभ्यास का अध्ययन करना डेटा एवं रुझान विश्लेषण सहित अन्य कार्य किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि विमानन क्षेत्र सर्वाधिक गतिशील, सार्वजनिक रूप से दृश्यमान और अंतर्राष्ट्रीयस्तर का एक अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र है। विमानन क्षेत्र की जिम्मेदारी ग्रहण करने के बाद से ही सीआईएसएफ ने प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में सीआईएसएफ ने पिछले कुछ वर्षों में निरंतर सक्रिय ऑपरेशनल ऑरिएनटेशन द्वारा विमानन सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है।
टिप्पणियाँ