दिल्ली में विकास कार्यों में बाधा बन रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। भजनपुरा में मजार हटाए जाने के बाद अब दो और मस्जिदों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी चल रही है। रेलवे ने इन्हें नोटिस दे दिया है।
जानकारी के मुताबिक रेलवे ट्रैक के किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए उत्तर रेलवे ने नोटिस भेजे हैं, जिनमें कहा गया है कि अवैध कब्जा करके किए गए निर्माणों को 15 दिन के अंदर हटा लिया जाए। रेलवे ने जिन्हें नोटिस दिया है उनमें बंगाली मार्केट मस्जिद और तकिया बब्बर शाह मस्जिद का नाम भी शामिल है।
रेलवे के मुख्य प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा कि रेलवे की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को हटाया जाना है। इसके लिए उत्तर रेलवे की तरफ से नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर जमीन खाली करने को कहा गया है। इसमें मंदिर, मस्जिद, मजार या कोई अन्य भवन हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर 15 दिन के अंदर इन्हें खाली नहीं किया गया तो रेलवे इस अतिक्रमण को खुद हटाएगा।
दीपक कुमार ने कहा कि रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले सभी लोगों को भेजा गया है, जिसमें अनाधिकृत भवन, मंदिर, मस्जिद और मजार शामिल हैं। साथ ही कहा गया है कि अतिक्रमण नहीं हटाने वालों के नुकसान की जिम्मेदार रेलवे की नहीं होगी।
टिप्पणियाँ