अपने कुछ साथियों की मौत के बाद डर के मारे भूमिगत हुए प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने गीदड़ भभकी दी है कि 15 अगस्त को भारतीय दूतावासों में खालिस्तानी झंडे फहराए जाएंगे। आतंकी पन्नू ने वीडियो में धमकी देते हुए कहा कि इस 15 अगस्त को विदेश में भारतीय दूतावासों पर खालिस्तानी झंडा फहराया जाएगा। यह झंडे अमेरिका, कनाडा, यूके और ऑस्ट्रेलिया के भारतीय दूतावासों पर फहराने के लिए कहा गया है।
उग्रवादी पन्नू के इशारों पर अतीत में भी भारतीय दूतावासों में तोडफ़ोड़ व तिरंगे के अपमान की घटनाएं होती रही हैं और समय-समय पर विदेशों में रह रहे भारतीयों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है। ज्ञात रहे कि विगत कुछ समय में विभिन्न कारणों से दुनिया में चार खालिस्तानी आतंकी मारे गए हैं और खालिस्तानी उग्रवादी इन हत्याओं का आरोप भारत पर मढ़ रहे हैं और इसकी आड़ में विदेशों में रहते अपने मुट्ठीभर समर्थकों को भडक़ाने का काम कर रहे हैं।
भारत सरकार संबंधित देशों के समक्ष कड़ाई से इस मुद्दे को उठा चुकी है, परंतु वहां की सरकारों की ढिलाई के चलते इस तरह के समाज विरोधी तत्वों के हौंसले बढ़ते जा रहे हैं।
टिप्पणियाँ