एनआईए ने केरल ISIS मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, तीन जगहों पर मारा छापा, पूजा स्थलों पर हमले की बड़ी साजिश का खुलासा

सांप्रदायिक विभाजन करने की थी योजना, नेता भी थे निशाने पर

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल आईएसआईएस मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर सांप्रदायिक आतंकी हमलों को रोकने में बड़ी सफलता हासिल की है। गृह मंत्रालय का कहना है कि गृह मंत्री अमित शाह के आतंकवाद को काट फेंकने के संकल्प को दोहराते हुए एनआईए ने पूजा स्थलों और कुछ समुदायों के नेताओं पर संभावित आतंकी हमलों की योजना को विफल कर दिया है।

एनआईए ने खुफिया जानकारी के आधार पर केरल के आतंकवाद विरोधी दस्ते के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान में त्रिशूर और पलक्कड़ जिलों के तीन स्थानों पर छापेमारी की है।

मंगलवार को एनआईए ने एक आरोपित आशिफ उर्फ मथिलाकथ कोडयिल अशरफ को सफलतापूर्वक ट्रैक किया और तमिलनाडु के सत्यमंगलम के पास उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। अगले दिन आशिफ के साथ-साथ तीन अन्य लोगों के घरों में तलाशी ली गई। इनकी पहचान सैय्यद नबील अहमद, त्रिशूर के शियास टीएस और पलक्कड़ के रईस के रूप में हुई। इन छापों के दौरान डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए।

मॉड्यूल आईएस गतिविधियों को बढ़ावा देने और डकैती व अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए धन जुटाने में लगा हुआ था। वे आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे और पहले से ही राज्य में कुछ समुदायों के पूजा स्थलों और नेताओं सहित कुछ प्रमुख स्थानों की रेकी कर चुके थे। इसका उद्देश्य केरल में आतंक फैलाना और सांप्रदायिक विभाजन पैदा करना था।

एनआईए द्वारा 11 जुलाई 2023 को आईपीसी और यूए(पी) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज जांच शुरू की थी।

(सौजन्य सिंडिकेट फीड)

Share
Leave a Comment