Aganiveer : सहारनपुर में 8 से 26 अगस्त तक होगी सेना अग्निवीर की भर्ती, 13 जिलों के युवा दिखाएंगे दम

सहारनपुर के डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने सेना के अधिकारियों और जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

Published by
विशेष संवाददाता

सहारनपुर : जिला प्रशासन और सेना अधिकारियों ने 8 अगस्त से 26 अगस्त तक स्थानीय अंबेडकर स्टेडियम में होने वाली सेना अग्निवीर की भर्ती के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। सेना जनसंपर्क सूत्रों के अनुसार इस भर्ती में तेरह जिलों की युवाओं को फिजिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया गया है।

जानकारी के मुताबिक सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, बागपत, शामली, बिजनौर,अमरोहा, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, नजीबाबाद के युवकों को भर्ती के लिए संदेश भेजे गए हैं।

प्रतिदिन करीब एक हजार युवाओं को सहारनपुर में भर्ती टेस्ट देना होगा।
सहारनपुर के डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने सेना के अधिकारियों और जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की है, डीएम ने साफ सफाई, शौचालयों, पेयजल, खानपान आदि की अतिरिक्त व्यवस्थाएं जुटाने के लिए अधिकारियों को दायित्व दिए हैं।

Share
Leave a Comment