नई दिल्ली: भारतीय एथलीट लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर ने शनिवार को बैंकॉक, थाईलैंड में चल रही एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में बड़ी उपलब्धी हासिल की है। श्रीशंकर ने पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा में 8.37 मीटर के प्रयास के साथ रजत पदक जीता है। इसके साथ ही उन्होंने पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है।
बतादें भारतीय स्टार लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर ने आखिरी अटेम्प्ट पर 8.37 मीटर की लंबी छलांग लगाई। हालांकि इस बीच वो गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए, लेकिन ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करते हुए उन्होंने इतिहास रच दिया। श्रीशंकर ने आखिरी अटेम्प्ट करने से पहले एक दहाड़ लगाई जिसके बाद उन्होंने इस लास्ट अटेम्प्ट को इतनी बेहतरी से अंजाम दिया कि भारत के शीर्ष बिजनसमैन आनंद महिंद्रा का दिल भी खुशी और गर्व से भर दिया।
दरअसल, श्रीशंकर अपने पहले पांच प्रयासों में केवल 8.12 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगा सके थे। जिसके बाद 24 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी आखिरी छलांग से पहले बाघ की तरह दहाड़ लगाई और 8.37 मीटर की लंबी छलांग लगा दी। इसी पल का वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्र ने लिखा कि थाईलैंड में 25वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में श्रीशंकर मुरली की ने उन्हें पेरिस ओलंपिक के लिए योग्य बना दिया। यह उनका अंतिम प्रयास था और वह बाघ की तरह दहाड़ने लगा। हम सभ भी वैसी छलांग लगाने का प्रयास कर सकते हैं। वह छलांग, जो हम, जो कुछ भी करते हैं उसमें सारा फर्क लाती है।
वहीं श्रीशंकर ने कहा कि जब मैंने अपनी आखिरी छलांग देखी तो सोचा कि यह 8.45 से ऊपर थी, क्योंकि यह 8.50 अंक के बहुत करीब थी और मुझे लगा कि यह एक जीत दिलाने वाली छलांग होगी, लेकिन दुर्भाग्य से असफल रहा। मैंने सोचा था कि स्वर्ण के लिए 8.20-25 मीटर की छलांग काफी होगी।
श्रीशंकर ने पेरिस ओलिंपिक में अपनी जगह पक्की कर ली है। ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफिकेशन मार्क 8.27 मीटर था। श्रीशंकर ने कहा कि क्वॉलिफिकेशन से उन्हें ओलिंपिक के लिए खुद को बेहतर तरीके से तैयार करने के लिए भरपूर समय मिला है।
टिप्पणियाँ