उज्जैन। सावन के दूसरे सोमवार की शाम शहर में भ्रमण पर निकली बाबा महाकाल की सवारी में शामिल श्रद्धालुओं पर घर की छत पर खड़े होकर थूकने वाले एक युवक और दो नाबालिगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को अदालत में पेश किया, जहां से युवक को जेल भेज दिया गया है, जबकि दो नाबालिगों को बाल संरक्षण गृह भेजा गया है। फिलहाल राजस्व विभाग और पुलिस की टीम आरोपितों के मकानों के कागजात खंगाल रही है, ताकि अवैध निर्माण मिलने पर उन्हें तोड़ा जा सके। जिस मकान की छत पर खड़े होकर आरोपितों ने भक्तों पर थूका था, उसका मालिक बाहर रहता है। युवक पड़ोस में रहता है। वह छत पर कूदकर आ गया था। वहीं, नाबालिग भी समीप में ही रहते हैं।
सावन के दूसरे सोमवार को शाम के समय बाबा महाकाल की सवारी निकल रही थी। सवारी शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए साढ़े छह बजे टंकी चौक पहुंची थी, जहां बहुमंजिला भवन पर एक युवक व दो नाबालिग खड़े थे और सवारी के गुजरने के दौरान तीनों ने पानी का कुल्ला कर नीचे खड़े श्रद्धालुओं पर थूका था। इस घटना का नीचे खड़े कुछ युवकों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तीनों आरोपियों को रात में ही हिरासत में लिया। तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 295 ए, 153 ए, 505, 296 के तहत केस दर्ज किया था।
मंगलवार को पुलिस ने आरोपी युवक अदनान को भारी पुलिस बल के साथ अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए गए। दोनों नाबालिगों को बाल न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से दोनों को बाल संरक्षण गृह भेजने के आदेश जारी किए गए हैं।
मकानों पर चल सकता है बुलडोजर, खंगाले जा रहे कागजात
खाराकुआं थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि जिस मकान की छत पर खड़े होकर आरोपियों ने भक्तों पर थूका था, उसका मालिक बाहर रहता है। युवक पड़ोस में रहता है। वह छत पर कूदकर आ गया था। वहीं, नाबालिग भी समीप में ही रहते हैं। तीनों आरोपितों के मकानों के कागजात खंगाले जा रहे हैं। अवैध मिलने पर मकानों पर बुलडोजर चल सकता है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ