रामपुर। यूपी के रामपुर जिले में मुस्लिम समाज के सईद अहमद ने स्वेच्छा से सनातन धर्म अपनाया तो कट्टरपंथी उनके दुश्मन बन गए हैं। तरह-तरह से धमकियां देकर इस्लाम में वापसी के लिए दबाव बनाया जा रहा है। खतरा भांपकर सईद से सतीश बने युवक ने प्रशासन की शरण ली है। अफसरों ने हालात भांपकर पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करा दी है। दो दिन बाद सतीश इलाके की एक विधवा महिला से शादी करने वाले हैं।
इस्लाम से नाता तोड़कर सनातन राह चुनने वाले 40 वर्षीय सईद अहमद रामपुर के बिलासपुर कस्बे के रहने वाले हैं। अफसरों से मिलकर उन्होंने बताया कि मोहल्ले में रहने वाली वंचित समाज की एक महिला के पति की मौत हो चुकी है। दोनों आपस में प्यार करते हैं और आगे की जिंदगी साथ बिताना चाहते हैं। महिला से शादी के लिए वह बिना दबाव के स्वेच्छा से उन्होंने हिन्दू धर्म अपना लिया है और सईद अहमद से सतीश वाल्मीकि हो गए हैं।
युवक ने बताया कि हिन्दू धर्म अपनाने से जिले के कट्टरपंथी नाराज हो गए हैं और इलाके में डेरा जमाकर इस्लाम में वापसी करने को दबाव बना रहे हैं। तरह-तरह से धमकियां दी जा रही हैं। इससे अपनी सुरक्षा को खतरा महसूस हो रहा है। सईद अहमद से सतीश वाल्मीकि बने युवक ने विधवा के साथ अफसरों से मिलकर पूरी स्थिति से अवगत कराया और मदद की गुहार लगाई। एसडीएम बिलासपुर अमन देवल ने मीडिया के बताया कि युवक की शिकायत पर प्रशासन ने पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करा दी है। स्वेच्छा से वह महिला के साथ दो दिन बाद शादी करने वाले हैं।
Leave a Comment