मुरादाबाद। पाकिस्तानी सीमा हैदर के रहस्य से अभी परदा उठा नहीं है कि बॉर्डर पार की ऐसी ही एक और कहानी ने यूपी पुलिस व खुफिया एजेंसियों को उलझा दिया है। मुरादाबाद आकर टैक्सी ड्राइवर अजय सैनी से धर्म बदलकर शादी रचाने वाली बांग्लादेशी युवती जूली उसे बांग्लादेश साथ ले गई। जूली के साथ बॉर्डर पार कर बांग्लादेश गया अजय उसके बाद से लापता है। व्हाट्सएप के जरिए मोबाइल पर लहूलुहान फोटो भेजे जाने से मुरादाबाद में रह रहा टैक्सी ड्राइवर का परिवार परेशान है और सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, अजय मुरादाबाद में थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव बीजना का रहने वाला है। परिवार अभी मुरादाबाद शहर के सिविल लाइंस में रह रहा है। मां सुनीता ने पुलिस को बताया कि करीब दो साल पहले बड़े बेटे अजय का फेसबुक के जरिए बांग्लादेशी की जूली से संपर्क हुआ था। दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर ले लिए थे और लगातार आपस में बातचीत करने लगे थे। उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और एक साल पहले जूली अपने साथ 11 साल की बेटी को लेकर मुरादाबाद में अजय के घर आ गई। जूली के पास पासपोर्ट और वीजा था। यहां पर उसने हिन्दू धर्म अपनाकर वैदिक रीति रिवाज से अजय के साथ शादी कर ली थी।
परिवार के मुताबिक, जूली मुरादाबाद में अजय के साथ कुछ दिन रुकी। इसके बाद वीजा अवधि समाप्त होने की बात कही। वह अजय को बांग्लादेश बॉर्डर तक छोड़ने के लिए साथ ले गई। इसके बाद अजय का कुछ पता नहीं लगा। 15 दिन बाद अजय ने घर पर फोन कर कहा कि जूली सीमा पार कराकर उसको भी बांग्लादेश ले गई है और दो सप्ताह बाद वह मुरादाबाद आ जाएगा। उसके बाद से अजय लापता है। परिवार से उसका संपर्क नहीं हो पा रहा। एक मोबाइल नंबर से अजय के लहूलुहान हालत में फोटो व्हाट्सएप के जरिए उसके घर भेजे गए हैं, जिसकी वजह से परिवार परेशान है। मां सुनीता ने मुरादाबाद पुलिस कार्यालय में शिकायत कर बेटे अजय के साथ हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी देकर मदद मांगी है। एसएसपी ने मामला सामने आते ही पुलिस और इंटेलीजेंस अफसरों को जांच में जुटा दिया है।
टिप्पणियाँ