गौतमबुद्धनगर। नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के मामले में नया मोड़ आ गया है। सोमवार को उत्तर प्रदेश के आतंकवादी निरोधी दस्ते (यूपी-एटीएस) की नोएडा यूनिट ने सीमा हैदर को पूछताछ के लिए बुलाया। सीमा के पास बरामद हुए दस्तावेज और आईडी कार्ड जांच के लिए उच्चाधिकारियों को भेजे गए हैं।
बताया जा रहा है कि एटीएस ने सीमा हैदर को आईबी से मिली अहम जानकारी के बाद पूछताछ के लिए बुलाया है। आईबी के इनपुट से पता चला है कि सीमा हैदर का चाचा पाकिस्तान की सेना में सूबेदार है। पहले सिर्फ इतनी ही जानकारी थी कि सीमा हैदर का भाई पाकिस्तानी सैनिक है। चाचा का नाम सामने आने के बाद सीमा हैदर पर शक और बढ़ गया है। ऐसे अनेक कारण है जिसके चलते सीमा हैदर पिछले कई दिनों से लगातार सुर्खियों में है और नेशनल मीडिया से लेकर सोशल मीडिया में लगातार उसकी चर्चा हो रही है।
यूपी-एटीएस की नोएडा यूनिट ने सीमा हैदर को हिरासत में लेकर गोपनीय स्थान पर रखकर पूछताछ कर रही है। सीमा शुरू से एटीएस के रडार पर थी। इसके अलावा एटीएस सीमा और सचिन के व्हाट्सएप चैट की भी जांच कर रही है। जो प्रमाण मिल रहे हैं, उससे सचिन से भी पूछताछ की जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों भारत से लेकर पाकिस्तान तक सीमा और सचिन को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। दोनों की लव स्टोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर पूरी तरह से छाई हुई है। सीमा के भारत में अवैध तरीके से प्रवेश को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इसी को लेकर नोएडा पुलिस ने एक लेटर लिखकर सीमा हैदर मामले की जांच के लिए स्पेशल एजेंसी से करवाने की मांग की थी। नोएडा पुलिस का लेटर मिलने के बाद यूपी एटीएस सीमा मामले की जांच में पूरी तरह से जुट गई है। एटीएस सूत्रों की मानें तो पूछताछ के दौरान एटीएस सीमा से उन लोगों के बारे भी पूछताछ करेगी, जिन्होंने पाकिस्तान से भारत आने में उसकी मदद की थी।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ