देहरादून : पिछले दिनों सोशल मीडिया में वायरल हुए अमर्यादित वीडियो के बाद बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम में मंदिर के अंदर मोबाइल फोन और कैमरा ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। श्रद्धालुओं को इस बारे में बोर्ड लगाकर और अन्य माध्यमों से जानकारी दी जा रही है।
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के मुताबिक बहुत से हिंदू संगठनों और स्थानीय पुजारियों ने इस बात को लेकर समिति में शिकायत दर्ज करवाई थी कि मंदिर के भीतर श्रद्धालु अमर्यादित तरीके से वीडियो और फोटो बना रहे है।
इस बारे में जानकारी तब और भी पुख्ता हुई जब एक वीडियो में बाबा केदारनाथ के गर्भ गृह में एक किन्नर पैसे लुटाते हुए दिखा। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई थी।
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि समिति द्वारा ये निर्णय लिया गया है कि सभी श्रद्धालुओं को अब अपने मोबाइल बाहर ही रखकर जाना होगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मंदिर की मर्यादाएं न टूटे इसीलिए ये प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं।
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष ने कहा कि इस बारे में बोर्ड लगाकर और लाउड स्पीकर के माध्यम से जानकारी तीर्थ यात्रियों को बराबर दी जा रही है कि वो कैमरा मोबाइल अंदर ले कर नहीं जाएं।
टिप्पणियाँ