गत दिनो जुलाई को नई दिल्ली के मयूर विहार, फेज-2 में समाज की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्यरत ‘स्वदेशी जागरण फाउंडेशन’ और ‘चौपाल’ ने एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया।
इसमें पूर्व महापौर विपिन बिहारी सिंह ने 101 जरूरतमंद महिलाओं को 20,000 रु. की राशि के चेक वितरित किए। इस तरह का यह तीसरा कार्यक्रम था।
श्री सिंह ने बताया कि संस्था का उद्देश्य ही यह है कि धन की कमी की वजह से उद्यमशील महिलाओं को अपने कामकाज में कोई बाधा न आए।
यह राशि ऋण स्वरूप ऐसी महिलाओं को दी गई है जो अपना छोटा-मोटा काम शुरू करना चाहती हैं या पहले से चल रहे काम को बढ़ाना चाहती हैं। ऋण प्राप्त करने वाली महिलाओं के चेहरे पर संतोष और आशा का मिलाजुला भाव था। यह ऋण उन्हें बिना किसी ब्याज के 2-2 हजार रु. प्रति महीने के हिसाब से वापस करना होता है।
टिप्पणियाँ