नई दिल्ली। पटना में पिछले दिनों प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में भाजपा के कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह की मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। भाजपा कार्यकर्ता भूपेश नारायण ने इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
याचिकाकर्ता ने वकील वरुन सिन्हा के जरिए दाखिल याचिका में पूरी घटना को साजिश बताया है। याचिका में मांग की गई है कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए या फिर एसआईटी से जांच कराई जाए।
11 जुलाई को भाजपा की तरफ से पटना में प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज में जहानाबाद जिले के पार्टी महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत हो गई थी। पुलिस लाठीचार्ज में भाजपा के कई नेता घायल भी हुए थे।
बीजेपी ने कोर्ट में दर्ज कराया परिवाद
पटना के सिविल कोर्ट में बीजेपी नेताओं ने परिवाद दायर किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, डीएम चंद्रशेखर, एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा समेत 6 लोगों के खिलाफ सीजीएम कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है।
लाठीचार्ज की जांच करने भाजपा की चार सदस्यीय टीम पहुंची पटना
बिहार में गुरुवार को भाजपा नेताओं पर विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज मामले की जांच करने भाजपा की केंद्रीय टीम पटना पहुंच गई है। यह टीम घायल सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से मिलने आईजीएमएस अस्पताल पहुंची है। जहां 4 सदस्य टीम सिग्रीवाल से पूरे मामले की जानकारी ले रही है और सभी चीजों को बारीकी के साथ नोट कर रही है। मुलाकात के बाद भाजपा सांसद ने कहा कि, किसी भी लाठीचार्ज में सब पर लाठी चलाने का कोई अधिकार नहीं है।लेकिन फिर भी हम लोग को सिर पर मारा गया है।सभी नियम और कानून को ताक पर रखकर बर्बरता का परिचय देने का काम सरकार ने किया है। लालू जी की सरकार में नीतीश कुमार पर धरना पर बैठते थे उस समय भी हमारे तरफ से ऐसा मार्च किया गया था।लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ था जैसा गुरुवार को हुआ। पुलिस की तरफ से मुझ पर इस तरह लाठियां चलाई गई कि मुझे ब्रेन हेमरेज भी हो सकता था।
एलएनजेपी अस्पताल में महिला कार्यकर्ताओं ने बताया कि पुलिस ने बेरहमी से सिर, कनपटी पर लाठियां चलाईं। यह राज्य प्रायोजित हिंसा की ओर इशारा कर रहा है। जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को केंद्र सरकार की तरफ से सुरक्षा भी मिली हुई है। पुलिस ने इसके बावजूद उनपर लाठियां बरसाई और धक्के भी दिए। इस दौरान उनके सुरक्षा में तैनात जवान भी बेबस नजर आए। पुलिसिया लाठीचार्ज में सांसद सिग्रीवाल भी बुरी तरह घायल हो गए हैं। उनके सिर और बाएं हाथ में काफी चोट आई है। जिसके बाद इनका इलाज आईजीआईएमएस में करवाया जा रहा है।
टिप्पणियाँ