प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फ्रांस में जैसा स्वागत—सत्कार—सम्मान हो रहा है, उसे देख पड़ोसी इस्लामी देश के लोग अचरच में हैं और इसके सामने अपने मुल्क और उसके नेताओं को खरी—खोटी सुना रहे हैं। सोशल मीडिया पर कल से अनेक ऐसे दिलचस्प वीडियो देखने को मिल रहे हैं जिनमें आम पाकिस्तानी मेादी की बदौलत भारत के दुनिया में बढ़ते कद को देख ठगे से रह गए हैं।
वे कह रहे हैं कि हम तो भारत के आसपास भी नहीं आते, मोदी ने भारत को दुनियाभर में इज्जत दिलाई है जबकि हमारे नेता बाहर जाते हैं तो बस भीख का कटोरा हाथ में लेकर जाते हैं, उन्हें वहां कोई पूछता भी नहीं है।
सोशल मीडिया पर दिख रहे वीडियो पाकिस्तान में राजनेताओं के लापरवाह और बचकाने रवैए पर आम पाकिस्तानियों को नाराज होते दिखाते हैं। साथ ही पाकिस्तानी भारत के प्रति किस तरह अपने नजरिए में बदलाव ला रहे हैं, यह भी साफ दिखाई देता है। पाकिस्तान का एक व्यक्ति कहता है कि ‘हम भारत की बराबरी नहीं कर सकते। पाकिस्तान ने खुद अपनी छवि खराब की हुई है।’
उल्लेखनीय है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जुलाई यानी कल दो दिन के लिए फ्रांस पहुंचे हैं। वहां फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने उनका हवाईअड्डे पर भव्य स्वागत किया। वहां रह रहे प्रवासी भारतीयों ने अपने प्रिय प्रधानमंत्री मोदी का दिल खोलकर अभिनंदन किया। मोदी-मोदी के नारे भी लगेाए।
वायरल हो रहीं ये वीडियो दिखाती हैं कि दुश्मन देश के आम नागरिक पड़ोसी देश की तरक्की को देखकर हतप्रभ हैं। ऐसे ही एक वीडियो में एक पाकिस्तानी कह रहा है कि आज भारत की साख बहुत बढ़ गई है। पूरी दुनिया आज भारत के साथ अपने रिश्ते बनाना चाहती है।
यही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी को फ्रांस ने अपने देश का सर्वोच्च नागरिक और सैन्य सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर भी अर्पित किया। इस बारे में पूरी दुनिया में चर्चा है और भारत तथा भारत के प्रधानमंत्री की हर देश तारीफ कर रहा है।
दुनिया के अन्य देशों की तरह, भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी मोदी के फ्रांस दौरे को लोग गौर से देख रहे हैं, चौराहों पर, गली के नुक्कड़ों पर खूब चर्चा चल रही है। इस संबंध में सोशल मीडिया पर आए वीडियो में अनेक पाकिस्तानियों ने माना है कि पाकिस्तान की भारत के साथ तुलना हो ही नहीं सकती, क्योंकि भारत तो पाकिस्तान से हर क्षेत्र में बहुत आगे जा चुका है।
वायरल हो रहीं ये वीडियो दिखाती हैं कि दुश्मन देश के आम नागरिक पड़ोसी देश की तरक्की को देखकर हतप्रभ हैं। ऐसे ही एक वीडियो में एक पाकिस्तानी कह रहा है कि आज भारत की साख बहुत बढ़ गई है। पूरी दुनिया आज भारत के साथ अपने रिश्ते बनाना चाहती है।
एक अन्य वायरल हुए वीडियो में एक और पाकिस्तानी कहता है कि उसे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का कोई भरोसा नहीं है। उनसे पाकिस्तान का अच्छा होने की उम्मीद करनी बेकार है। एक नौजवान कहता है कि उनके देश पाकिस्तान ने तो अपनी इज्जत खुद मिट्टी में मिलाई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जिस भी देश में जाते हैं, वहीं कर्जा मांगने लगते हैं। ऐसा होगा तो दुनिया का कोई भी देश पाकिस्तान के नजदीक आने की बजाय उससे दूरी ही तो बनाएगा। वह आगे कहता है कि पाकिस्तान आईएमएफ से जितना कर्जा मांगता है, उतना पैसा तो भारते अमीर अपने घरों में रखते हैं।
टिप्पणियाँ