ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी प्लाजा में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदे लोग, देखें VIDEO

ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी प्लाजा में भीषण आग लग गई है जिसके बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए प्लाजा से कूदने लगे।

Published by
WEB DESK

ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी स्थित गैलेक्सी प्लाजा में गुरुवार दोपहर में भीषण आग लग गई, जिसके बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदने लगे। आग लगने की यह घटना गौर सिटी 1 में एवेन्यू 1 के थर्ड फ्लोर की है। वहीं आग लगने का कराण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। यह इलाका बिसरख थाना क्षेत्र में आता है।

वीडियो आया सामने
बिल्डिंग में आग लगने का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि लोग अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से लटके हैं और लोग बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल और तीसरी मंजिल से छलांग लगा रहे हैं। वीडियो में तीसरी मंजिल से शीशा तोड़कर एक लड़की और दो युवक नीचे कूदते हुए दिख रहे हैं। इस बीच कुछ लोगों को गंभीर रूप से चोट आईं हैं। वहीं जब लोग अपनी जान बचाने के लिए बिल्डिंग से छलांग लगा रहे थे, तो इस बीच वहां जमीन पर गद्दे बिछाए दिए गए थे।

फिलहाल सूचना मिलने पर मौके पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां पहुंची और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। धुआ बाहर निकालने के लिए शीशे तोड़े जा रहे हैं।

वहीं मामले में यह बात सामने आई है कि बिल्डर के पास सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं थे। जिसके बाद अब बाद फायर डिपार्टमेंट की नींद खुली है और वह मामले की जांच में जुट गई है।

Share
Leave a Comment

Recent News