कट्टरपंथी शौहर को हिन्दुओं से नफरत,  दूसरी शादी को कर रहा हिन्दू बनने का नाटक, पत्नी गुलफ्शा बेगम ने खोला भेद

मुरादाबाद में हिन्दू धर्म अपनाने को आमिर ने भेजी डीएम को चिट्ठी तो मासूम बेटी के साथ विरोध में उतरी पत्नी, सीएम योगी से लगाई गुहार

Published by
विशेष संवाददाता

मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद शहर में मुस्लिम युवक आमिर अली ने हिन्दू धर्म अपनाने के लिए डीएम को चिट्ठी भेजी तो उसकी पत्नी गुलफ्शा बेगम विरोध में सड़कों पर आ गई है। पत्नी ने कहा है कि शादीशुदा आमिर कट्टरपंथी मुस्लिम है और हिन्दुओं से नफरत की हद तक नफरत करता है। हिन्दू दुकानदारों से सामान तक नहीं खरीदता। साथ पढ़ाई कर चुकी हिन्दू युवती की जिंदगी बर्बाद करने को वह हिन्दू धर्म अपनाने का नाटक कर रहा है। मुरादाबाद प्रशासन मामले की जांच में जुटा है।

मुरादाबाद में मुगलपुरा के रहने वाले आमिर अली ने प्रशासन को शपथपत्र के साथ पत्र भेजा है कि वह इस्लाम छोड़कर हिन्दू धर्म अपनाना चाहता है। आमिर अली से वह अपना नाम अमित माहेश्वरी करने की बात पत्र में कही है। मामला जैसे ही सुर्खियों में आया तो आमिर की पत्नी गुलफ्शा अपनी अवोध बेटी को गोद में लेकर मैदान में उतर आई है और शौहर पर कासगंज की रहने वाली हिन्दू युवती की जिंदगी तबाह करने के लिए हिन्दू धर्म अपनाने का षडयंत्र करने की बात कही है।

मुरादाबाद के आमिर अली ने डीएम को शपथपत्र भेजकर हिन्दू धर्म अपनाने और अपना नाम सचिन माहेश्वरी करने की बात कही है, प्रशासन जांच में जुटा है।

गुलफ्शा का कहना है कि उसका शौहर आमिर और कासगंज की युवती मुरादाबाद के एक कॉलेज में साथ पढ़ते थे। युवती अब नोएडा सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताई जाती है, जबकि आमिर मुरादाबाद में सेल्स का काम करता है। कॉलेज टाइम से ही आमिर ने हिन्दू युवती को अपने जाल में फंसा रखा है। गुलफ्शा के मुताबिक, 20 फरवरी 2022 को आमिर उसके(गुलफ्शा) के साथ पहले ही निकाह कर चुका है और उनकी एक बेटी भी है। उसने सीएम योगी से गुहार लगाई है कि आमिर हिन्दू युवती की जिंदगी तबाह कर देगा। षडयंत्र के तहत अगर आमिर ने नोएडा में साथ काम करने वाली युवती से शादी की तो उसका बसा बसाया घर बर्बाद हो जाएगा।

गुलफ्शा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर  वायरल हो रहा है, जिसमें वह शौहर आमिर पर कई तरह के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गुहार लगा रही है। एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीणा ने मीडिया को बताया है कि प्रशासन के जरिए युवक के धर्मपरिवर्तन की सूचना मिली है। पुलिस से पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। अब तक की जांच में पता चला है कि युवक पहले से शादीशुदा है। वहीं, जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उनके पास रजिस्टर्ड डाक से पत्र आया है, जिसमें आमिर अली नाम के युवक ने धर्मपरिवर्तन कर अमित माहेश्वरी बन हिन्दू धर्म अपनाने व सुरक्षा की गुहार लगाई है। एडीएम सिटी व एसपी सिटी को इस मामले में कार्रवाई को निर्देश दिए गए हैं।

Share
Leave a Comment