हरिद्वार। लाखों की संख्या में भगवाधारी कांवड़ियों के नित्य नए-नए रूप देखने में आ रहे हैं। शिव की भक्ति में लीन किन्नरों का एक दल भी कांवड़ लेकर बुलंदशहर की तरफ बढ़ता देखा गया। वहीं सड़कों पर निकल रही कांवड़ यात्रा में अब झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।
शिव भक्त विजय शामली की तरफ रवाना हुए तो उनके शरीर पर देश भक्ति का अनूठा प्रदर्शन देख लोग हैरान हुए। अपने शरीर पर सुइयों के जरिए 51 तिरंगे फंसाए हुए थे। साथ में वो बलिदानी भगत सिंह का चित्र लिए भारत माता की जय के जयघोष करते हुए आगे बढ़ रहे थे। उनके जयघोष के साथ उन्हें देखने वाले भी जय घोष करते दिखाई दिए।
किन्नरों के दल ने हरिद्वार से बुलंदशहर की तरफ कूच किया। राह में उनके दल प्रमुख भोली गुरु ने बताया कि उनके द्वारा श्री बाबा अर्धनारीश्वर कांवड़ ले जाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारा चालीस लोगों का दल है, जिसमें 31 किन्नर हैं, बाकि लोग हमारे साथ व्यवस्था में चल रहे हैं।
शिव भक्ति में लीन किन्नरों का ये दल लोगों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। भोली गुरु बताती हैं कि हम शिवरात्रि के दिन शिवालय में इस दुआ के साथ जल चढ़ाएंगे कि सबका, हमारा रोजगार चलता रहे। यूपी हमारा तरक्की करता रहे, सबके घर बच्चे फलते फूलते रहें।
करीब 25 किमी की रोज पैदल यात्रा करने वाला दिव्यांग महेश भी कांवड़ पीठ में रखकर हाथ पैरों के सहारे सड़क पर मेरठ की तरफ बढ़ रहा है। आसपास के लोग बम-बम भोले कहकर उसका उत्साह बढ़ाते देखे गए। बिना किसी पीड़ा के वो मुस्कुराता हुआ श्रद्धाभाव से आगे बढ़ रहा था।
हरिद्वार में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के बावजूद लाखों की संख्या में कांवड़िए जल लेने के लिए पहुंच रहे हैं। बस अड्डों, रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में शिव भक्त विश्राम करते हुए देखे गए, जो पैदल कांवड़ नहीं ले जा रहे। वे ट्रेन और बस के जरिए अपने शिवालयों की तरफ रवाना हो रहे हैं।
कांवड़िया भेष में स्मैक बेचने वाला जाहिद गिरफ्तार
दिल्ली का रहने वाला जाहिद, दौराला के पास बाइक फिसलने से घायल हो गया। हादसे के वक्त जाहिद कांवड़िए के भेष में था जब उसे पुलिसकर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया तो उसके पास से स्मैक की पुड़िया बरामद हुई। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वो स्मैक का धंधा करता है और मोबाइल पर अपना-अपना माल बेचता है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसका आधार कार्ड जब्त कर लिया है और अस्पताल में उसके इलाज के दौरान पहरा बैठा दिया है।
टिप्पणियाँ