कूचबिहार। गिनती में पिछड़ने के बाद तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी पर बैलेट पेपर पर पानी और काली डाल देने का आरोप लगा है। जिसे लेकर कूचबिहार एक नंबर ब्लॉक के मतगणना केंद्र पर भारी हंगामा शुरू हो गया है।
बताया जा रहा है कि उस मतगणना केंद्र में फोलिमारी ग्राम पंचायत की मतगणना चल रही थी। बूथ संख्या 4/41 का बैलेट बॉक्स खोलने पर देखा जा रहा था कि तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार रिंकू राय राजभर को 144 में से केवल दो वोट मिले हैं। बाकी सभी मतपत्रों पर भाजपा के चुनाव चिह्न की मुहर लगी है। आरोप है कि इससे नाराज होकर तृणमूल प्रत्याशी ने बैलेट बॉक्स पर पानी डाल दिया। जिसके मतगणना केंद्र में तनाव फैल गया। वोटों की गिनती तुरंत रोक दी गई। तृणमूल प्रत्याशी रिंकू राय राजभर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि फोलिमारी के बूथ नंबर 4/38 के अंदर भाजपा एजेंट माधव विश्वास की हत्या कर दी गई थी। जिसे लेकर राज्य में हंगामा मचा हुआ है। इस बूथ पर दोबारा चुनाव हुआ था।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ