बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र में 11 वर्षीय बालिका का अपहरण के बाद जबरन निकाह करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने मौलवी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अपहरण के बाद बालिका से दुष्कर्म करने की घटना को अंजाम दिया गया है।
हरदौली गांव की बालिका का 30 जून को अपहरण हुआ था, जिसका मुकदमा बबेरू थाना में दर्ज हुआ था। पुलिस अपहृत बालिका की तलाश में थी। इस बीच सोमवार की रात को खबर मिली कि सिमौनी गांव में एक नाबालिग लड़की का निकाह कराया जा रहा है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने निकाह को रुकवाया। पुलिस ने निकाह करवाने वाले मौलवी, निकाह करने वाले युवक सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने मंगलवार ने बताया कि ग्राम सिमौनी निवासी अनवर के घर में निकाह का कार्यक्रम हो रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपहृत बालिका, मौलवी मो. हसन उर्फ हारुन, अपहरणकर्ता और निकाह करने वाला अभियुक्त साहिल उसके सहयोगी जान मोहम्मद, अब्दुल रसीद, रशीद अली, किसमतुल निशा, महोबा निवासी नफीस, शब्बीर उर्फ मुन्ना निवासी साडासानी, थाना कमासिन को गिरफ्तार किया है। बालिका के बयान के आधार पर आरोपितों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ