गंगोत्री। गंगोत्री नेशनल हाईवे में सूनगर के पास यात्रियों से भरे एक टैम्पो ट्रेवल्स और दो छोटे वाहनों पर चट्टानी मलवा गिर गया, जिसके चपेट में आने से एक महिला समेत 4 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 6 घायल हो गए हैं। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। इन तीनों वाहनों में 30 लोग सवार थे। सुरक्षित यात्रियों को घटनास्थल के नजदीक होटलों में ठहराया गया है।
एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर मलबे में दबे वाहनों में से कड़ी मशक्कत के बाद तीन शवों को बाहर निकालकर पुलिस को सौंपा गया है। वहीं चौथे शव को निकालने की कोशिश जारी है। पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण ऑपरेशन में कठिनाई आ रही है।
सीएम धामी ने जताया दुख, कहा- अभी यात्रा से बचें
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अगले दो दिन मौसम के खराब रहने की संभावना पर सभी यात्रियों से कहा है कि बिना किसी जानकारी परामर्श के यात्रा नहीं करनी चाहिए। उन्होंने गंगोत्री की घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि प्रभु मृतकों को अपने चरणों में स्थान दें।
पीएम मोदी ने सीएम से की बात
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बीती रात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का कॉल आया और उन्होंने पहाड़ों में मौसम के बारे में जानकारी ली। पीएम ने बारिश, बाढ़ प्रभावित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है। पीएम मोदी के कॉल के बाद सीएम धामी अचानक रात्रि में आपदा नियंत्रण मुख्यालय पहुंचे, जहां से उन्होंने सभी जिलों के हालात की समीक्षा की और अगले दो-तीन दिन भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट मोड में रहने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए।
डीजीपी ने चेताया- नहीं करें यात्रा
उत्तराखंड पुलिस ने चारधाम यात्रा मार्ग के अलावा सभी मार्गों पर अगले दो दिन यात्रा स्थगित करने के लिए निवेदन किया है। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि मौसम अत्यधिक खराब है। भूस्खलन की संभावनाएं अधिक हैं इसलिए यात्री अगले दो दिन पहाड़ों पर यात्रा स्थगित रखें।
टिप्पणियाँ