लखनऊ। उत्तर प्रदेश एटीएस से पूछताछ में सद्दाम शेख ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। सद्दाम शेख ने एटीएस को बताया कि जिस तरह जर्मनी के भीड़ वाले इलाके में लोगों को ट्रक से रौंदा गया, उसी तरह से वह भी किसी भीड़ वाले इलाके में हमला करना चाहता था। हमला किस तरह किया जाए, इसके लिए वह प्रतिदिन मोबाइल पर वीडियो देखता था। उत्तर प्रदेश की एटीएस को सद्दाम के मोबाइल फोन से जर्मनी में भीड़भाड़ वाले इलाके में लोगों को रौंदने की घटना का वीडियो मिला है। एटीएस सद्दाम शेख को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
एक प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करने वाला सद्दाम, सोशल मीडिया पर काफी खतरनाक इरादे से पोस्ट कर रहा था। सद्दाम शेख यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर भी आतंकी विचारधारा वाले पोस्ट सोशल मीडिया पर कर रहा था। उसके कई आपत्तिजनक पोस्ट एटीएस के हाथ लगे थे। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था।
जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर सद्दाम शेख ने लिखा था कि “संविधान में परिवर्तन पर मुसलमानों को जागना होगा। जिहाद मेरे खून में है। हम कुर्बानी से नहीं डरेंगे। चुनी हुई सरकार मुसलमानों पर ज्यादती कर रही है। बाबरी मस्जिद के फैसले से मैं नाराज हूं। बदले की चाहत है। ओसामा बिन लादेन और बुरहान वानी मेरे आदर्श हैं।”
ये भी पढ़ें
एटीएस विवेचना में पाया है कि सद्दाम भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे से अशोक चक्र को हटाकर वहां इस्लामिक चिन्ह लगाना चाहता था। वह आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक पर कर रहा था, जिसकी वजह से फेसबुक ने उसका अकाउंट तीन बार ब्लॉक कर दिया था। वह कर्नाटक में वाहन चालक था और मूल रूप से गुजरात का रहने वाला है। शुरुआती जानकारी में आया था कि वह उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद का रहने वाला है।
टिप्पणियाँ