हरिद्वार। पावन गंगा जल लेने कुंभ नगरी हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों का उत्तराखंड सरकार दिल खोल कर स्वागत कर रही है। सरकार ने पहली बार कांवड़ियों के लिए शिव भजन संध्या का आयोजन किया। जिसमें प्रख्यात भजन गायक हंसराज रघुवंशी के भजनों ने हजारों की संख्या में मौजूद कांवड़ियों को भाव विभोर कर दिया।
हरिद्वार कांवड़ मेले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिनभर रहे। उन्होंने आते जाते कांवड़ियों पर फूल बरसाए और उनका हालचाल भी जाना। इसी दौरान योग गुरु बाबा रामदेव भी उनके साथ कांवड़ियों के स्वागत करने पहुंच गए। सीएम धामी, सांसद डॉ रमेश पोखरियाल ने हरिद्वार में बनाए गए कांवड़ सेल्फी प्वाइंट का भी अवलोकन किया।
शाम को भजन संध्या का आयोजन ओम घाट के पास किया गया। ऐसा पहली बार हुआ कि उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ियों के लिए शिव भजन संध्या का आयोजन कर कांवड़ मेले में एक नई परंपरा की शुरुआत की। हिमाचल के लोक गायक शिव भक्त हंसराज रघुवंशी ने मेरा भोला है भंडारी, शिव समा रहे हैं मुझ में, डमरू बोले जैसे भजन गा कर कांवड़ियों में शिव भक्ति का उत्साह भर दिया। इस अवसर पर सीएम धामी, बाबा रामदेव, अखाड़ों से जुड़े साधु संत, विधायक मदन कौशिक, सांसद रमेश पोखरियाल आदि मौजूद रहे। सीएम धामी ने कहा शिव भक्त कांवड़िए हमारे अतिथि हैं। चार करोड़ कांवड़िए हर साल यहां आते हैं। उनका स्वागत शिव भक्ति से हम कर रहे हैं। इससे उनके पुण्य में हमे भी कुछ पुण्य मिल रहा है।
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा हिमालय की सनातन संस्कृति, देवभूमि उत्तराखंड की सनातन संस्कृति और भारत वर्ष की सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार का ये अद्भुत नजारा है। उन्होंने सीएम धामी के द्वारा इस आयोजन के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी ने नहीं सोचा कि शिव भक्त कांवड़ियों का ऐसा स्वागत भी होगा। इस आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रहे हरिद्वार पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी कार्यक्रम में डटे रहे। शिव भक्ति में डूबे कांवड़ियों ने देर रात्रि तक आनंद लिया और फिर गंगा जल लेकर अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। हाथों में तिरंगा लिए हजारों की संख्या में कांवडियों ने बम-बम भोले, हर-हर महादेव के साथ-साथ भारत माता की जय के भी जय घोष करते हुए अपनी पैदल यात्रा आरंभ की।
टिप्पणियाँ