देहरादून : हिमाचल और यूपी से लगे पछुवा देहरादून में आए दिन हिंदू लड़कियों के साथ छेड़खानी और लव जिहाद जैसी घटनाओं के विरोध में विकास नगर और हरबर्टपुर बाजार बंद रखकर हिंदू संगठनों ने रोष जताया है, बाजार बंद को हिंदू संगठनों और व्यापार मंडल ने सफल बताते हुए पुलिस प्रशासन की ढुलमुल कार्रवाई की भी निंदा की है।
बतादें, कि पिछले माह लव जिहाद के एक दर्जन मामले सामने आए और जुलाई माह में हिंदू लड़कियों के साथ छेड़खानी की घटनाएं होने के दौरान पुलिस में दी गई तहरीर की प्रतिक्रिया में मुस्लिम समुदाय द्वारा भीड़ की शक्ल में अल्लाह ऊ अकबर के नारे लगाए और हथियार भी हवा में लहराए। जिसके बाद हिंदू संगठनों और व्यापार मंडल ने गुरुवार को विकासनगर बाजार बंद रखा, शुक्रवार को हरबर्टपुर बाजार बंद रहा। स्थानीय व्यापारियों और हिंदू संगठनों ने पुलिस पर कार्रवाई में ढ़िलाई बरतने के आरोप लगाए हैं।
हिंदू संगठनों की तरफ से स्वामी प्रबोधानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि जब पुलिस के सामने आरोपी तलवारे रॉड लहरा रहे थे, तब अधिकारी क्या कर रहे थे ? अब तक उपद्रवियों को पकड़ा क्यूं नही गया ?
स्वामी दर्शन भारती ने कहा कि पछुवा देहरादून की स्तिथि नियंत्रण से बाहर हो गई है और पुलिस बेबसी में दिखती है, जबकि कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
विकासनगर बीजेपी के विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने एक तरफ क्षेत्रवासियों से शांति की अपील की तो वहीं ये सवाल भी उठाया कि छेड़खानी और नाबालिग लड़कियों को भगा ले जाने के मामले में वर्ग विशेष समुदाय के खिलाफ पुलिस की ढ़ुलमुल नीति को सहन नहीं किया जा सकता।
उधर देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि सांप्रदायिक माहौल को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा और जो ऐसी हरकत करेगा वो एनएसए में जेल भेजा जाएगा।
बरहाल पछुवा देहरादून में पुलिस कार्रवाई में शिथिलता की वजह से लोगों मेंं गुस्सा है जो बाजार बंद की सफलता में बाहर आ गया है। हिंदू संगठन बार-बार यहां पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों की संदिग्ध भूमिका पर उंगलियां उठा रहे हैं। खासतौर पर विकासनगर में हाल की घटना पर वहां मौजूद पुलिस की कार्यप्रणाली पर उन्हें शिकायत है।
दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक देहात कमलेश के नेतृत्व में भारी फोर्स क्षेत्र में तैनात कर दी गई है और हिंदू-मुस्लिम संगठनों के लोगों के साथ पुलिस प्रशासन की वार्ता का क्रम भी चल रहा है।
टिप्पणियाँ