गाजियाबाद। एनसीआर में हिन्दू युवती को फिदायीन बनने की राह पर ले जाने की बड़ी साजिश का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। गाजियाबाद की युवती का ब्रेनबॉश कर उससे पांच वक्त नमाज पढ़वाई जा रही थी और उसे शहादत के लिए तैयार किया जा रहा था। व्यवहार बदलने पर पिता ने बेटी का मोबाइल खंगाला तो होश उड़ गए। शिकायत पर पुलिस ने कन्वर्जन रैकेट से जुड़े ऐसे तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जो खुद भी कन्वर्जन का शिकार हुए हैं और दूसरे युवाओं को उसी राह पर ले जाने के षड्यंत्र में लगे थे। पुलिस के साथ यूपी एटीएस भी पकड़े गए लोगों से पूछताछ में जुटी है।
देश में स्कूली बच्चों को गेमिंग एप के जरिए कन्वर्जन का शिकार बनाने वाले रैकेट पर कार्रवाई अभी चल ही रही थी कि अब गाजियाबाद-नोएडा में वैसे ही नए अंतर्राष्ट्रीय षडयंत्र का खुलासा होने से सुरक्षा एजेंसियां टेंशन में आ गई हैं। पाकिस्तान से संचालित हो रही कट्टरपंथी ताकतों के टार्गेट पर हिन्दू समाज के होनहार पढ़े-लिखे युवा हैं, जिनका ब्रेनबॉश कर जिहादी बनाने की साजिश हो रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गाजियाबाद की खोड़ी कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के बदले व्यवहार के बारे में शिकायत की थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि बेटी पिछले कुछ साल से सेक्टर-60 नोएडा की एक कंपनी में जॉब कर रही है। उसी कंपनी में राहुल अग्रवाल नामक का युवक भी एग्जीक्यूटिव पद पर काम करता है। राहुल के संपर्क में आने के बाद बेटी बिल्कुल बदल गई थी। शक होने पर जब उस पर नजर रखना शुरू हुई तो पता लगा कि बेटी इस्लामिक रिवाज अपनाने लगी है। नमाज पढ़ती है। इस्लामिक तरीके से वेशभूषा में भी रहने लगी। विरोध किया तो वह ऊलजलूल बातें कहते हुए बगावत पर उतर आई। घरवाले के सामने उसने कहा कि वह शहादत के लिए तैयार है।
परेशान परिवार ने मोबाइल खंगाला तो पता लगा कि इस्लामिक कन्वर्जन की पर उनकी बेटी को ले जाने की साजिश साथ काम करने वाला राहुल अग्रवाल कर रहा था। पुलिस की छानबीन में पता लगा है कि गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन इलाके का रहने वाले राहुल अग्रवाल खुद भी कन्वर्जन का शिकार हो चुका है। 2016 में उसका मतांतरण कर राहुल से राहिल नाम रख दिया गया था। हालांकि, वह सार्वजिक रूप से राहुल अग्रवाल नाम का ही इस्तेमाल करता था। पुलिस ने उसके मोबाइल का डाटा और चैटिंग खंगाली तो उसमें तमाम भड़काऊ बातें और इस्लामिक साहित्य मिला। वह पाकिस्तानी के कट्टपंथी मौलानाओं की तकरीरें सुनता है और फिर हिन्दू समाज के किसी भी युवा को टार्गेट बनाकर उसको कन्वर्जन के लिए उकसाता है।
व्हॉट्सऐप चैटिंग से खुलासा हुआ है कि कन्वर्जन रैकेट का नेटवर्क पाकिस्तान सहित कई मुस्लिम देशों में फैला है। रैकेट जरूरतमंद लोगों को टार्गेट कर उनका कई-कई महीने ब्रेनवॉश करता है। इसकी शुरूआत मदद के नाम पर की जाती है और धीरे-धीरे मतांतरण के लिए तैयार कर दिया जाता है। ऐसे लोगों से कहा जाता है कि उन्हें शहादत के लिए तैयार रहना होगा और अपने जैसे दूसरे युवाओं को इस्लाम से जोड़ना होगा। पुलिस की प्रारंभिक जांच में अभी तक गाजियाबाद के युवक-युवती समेत चार लोगों के मतांतरण की जानकारी सामने आ चुकी है। बड़े पैमाने पर कन्वर्जन की साजिश सामने आने के बाद पुलिस के साथ एटीएस व अनय एजेंसियां भी कार्रवाई में जुट गई हैं। रैकेट से जुड़े बाकी लोगों की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने राहुल से पूछताछ के पूछताछ के बाद उस शख्स को भी दबोच लिया है, जिसने उसका कन्वर्जन कराया था। 2013 में इस्लाम अपनाने वाले उस शख्स ने अपने आका तक पुलिस को पहुंचा दिया, जो 2011 में कन्वर्जन का शिकार बना था। पुलिस टीमें तीनों लोगों से पूछताछ में जुटी हैं। पता ये भी लगा है कि राहुल अग्रवाल ने खोड़ा की युवती को पहले प्यार का नाटक कर अपने जाल में फंसा लिया था। पहले उसे शादी का झांसा दिया। फिर उससे कहा कि वह दूसरे धर्म से है और कन्वर्जन के बाद ही उससे शादी कर सकेगा। जिहादी जाल में फंसी युवती इस्लाम अपनाने को तैयार हो गई तो राहुल उर्फ राहिल ने उसे और गहरे षडयंत्र में फंसाने का काम किया। परिवार का कहना है कि बेटी के बारे में जानकारी न होती तो पता नहीं वह किस अनहोनी का शिकार बन जाती। उनकी बेटी बिल्कुल कट्टर बन गई थी। वह मानव बम बनने की कहती थी। मुंह ढ़ककर रहने लगी थी। दिन में पांच बार नमाज पढ़ती थी और कहती थी कि वह शरिया कानून के हिसाब से जिंदगी गुजारेगी।
राहुल उर्फ राहिल के मोबाइल में पाकिस्तानी कट्टरपंथी और उपदेशक की वीडियो मिली हैं। बताया जा रहा है कि धर्मांतरण कराने के बाद गिरोह के सदस्य लोगों को कट्टरपंथी इस्लामिक उपदेशक डॉ. जाकिर नाइक और तारिक जमील की वीडियो सुनने के लिए प्रेरित करते हैं। साथ ही गिरोह से जुड़े कुछ लोग देश के युवक-युवतियों को शहादत के लिए मानव बम बनने के लिए भी प्रेरित करते हैं। खबर है कि यूपी पुलिस और एटीएस पकड़े गए लोगों से पूछताछ पूरी होने के बाद बड़ी साजिश का खुलासा करने वाले हैं।
टिप्पणियाँ