आजमगढ़ : जिले में लगातार कन्वर्जन का मामला सामने आ रहा है। नया मामला पवई क्षेत्र के ढाका नरवारी गांव में सामने आया है। कन्वर्जन के खेल में शामिल तीन महिलाओं समेत चार लोगों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि पूनम नाम की महिला लगातार ईसाइयत का प्रचार-प्रसार कर लोगों को उससे से जोड़ने का प्रयास कर रही है।
टेंट लगाकर प्रार्थना सभा के नाम पर बुधवार और रविवार को लोगों को इकठ्ठा किया जाता हैं। सभा के माध्यम से लोगों का ब्रेनवॉश किया जाता है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दर्जनों लोग वहां मौजूद थे। पुलिस को देख काफी लोग वहां से भाग गए। पुलिस ने मौके से विजय बहादुर उसकी बेटी पूनम बिंद, पत्नी शीला व एक अन्य महिला कुमकुम को गिरफ्तार किया। पति, पत्नी और बेटी द्वारा गांव के गरीब लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। गांव वालों को प्रलोभन भी इनके द्वारा दिया गया था।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि मामला कुछ दिनों पहले का है। पुलिस ने चार लोगों की गिरफ्तारी भी की है। उन्हें जेल भेज दिया गया है। इनके साथ और कौन लोग इसमें शामिल थे, उनकी तलाश की जा रही है। किसी को बरगलाना ठीक नहीं है। पुलिस ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।
Leave a Comment